स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना 31 मार्च तक

जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम ने कृषि कनेक्शन के अनाधिकृत बढ़े हुए भार की स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना तक 31 मार्च लागू रहेगी।  प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने बताया कि ऐसे कृषि उपभोक्ताओं जिनके पूर्व में दो मोटर स्वीकृत हैं व उनके भार में वृद्धि करना चाहते है तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं का विद्युत भार जांच में बढ़ा हुआ पाया जावे तो उनसे कोई पैनल्टी राशि नहीं ली जायेगी, उनके द्वारा धरोहर राशि 15 रूपये प्रति एच पी प्रतिमाह की दर से दो माह के लिए जमा कराने पर भार नियमित कर दिया जायेगा। उसी कुए पर दूसरी मोटर लगाकर भार वृद्धि करते है या दूसरे कुए पर जो उसी खसरा, खेत, परिसर, मुरब्बा में हो दूसरी मोटर चलाने के लिए भार बढाते हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। प्रबंध निदेशक ने बताया कि उपभोक्ता इस योजना का लाभ नहीं उठाते तो इस योजना की अवधि समाप्ति पर जांच के दौरान उनका भार स्वीकृत भार से अधिक पाये जाने पर ऐसे उपभोक्ताओं से बढ़े हुए भार पर कृषि नीति के अनुसार राशि वसुली जायेगी। उन्होंने बताया कि दो वर्ष तक कटे हुए कनेक्शनों को उपभोक्ता भार वृद्धि के साथ जुड़वाना चाहता है तो वह इस योजना का लाभ ले सकता हैं। यह योजना 31 अगस्त 2019 तक जारी कृषि कनेक्शन पर लागू होगी।

  • शिविर में 410 मरीज हुए लाभान्वित
    जोधपुर। मारवाड़ शेख, सय्यद, मुगल, पठान विकास समिति एवं राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में बम्बा मोहल्ला स्थित वहीद पार्क में नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर एवं काढ़ा वितरण के शिविर का आयोजित किया गया।
    समिति मुख्य संरक्षक उस्ताद हाजी हमीम बक्ष एवं समिति अध्यक्ष फिरोज फेम ने बताया कि शिविर में डॉ. एमएम जैन, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. राजेश कुमार मेहता, आर्थोपेडिक एसीस्टेंट भरत शर्मा, समाज सेवी मदनराज कर्णावत, डॉ. गौतम कणवित ने रोगियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की।
    समिति अध्यक्ष फिरोज फेम ने बताया कि सामान्य बीमारियों की जांच व टीकाकरण, दन्त रोग विशेषज्ञों की सेवाएं सहित नेत्र रोग विशेषज्ञों की सेवा भी उपलब्ध रही। साथ ही डेंगू, चिकनगुनिया, मौसमी सर्दी, जुखाम, बुखार से बचाव हेतु आयुर्वेदिक जडि़बुटियों से युक्त काढ़ा पिलाया गया। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 410 लाभार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया। प्रवक्ता माजिद खान बताया कि शिविर में महावीर इन्टरनेशनल ब्ल्यू सिटी एवं तारा बाई देसाई नेत्र चिकित्सालय द्वारा 95 मरीजों की नेत्र जांच कर 15 रोगियों को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन हेतु चयन किया गया, जिनका नि:शुल्क लैन्स प्रत्यारोपण ताराबाई देसाई चिकित्सालय में डॉ. संजीव देसाई एवं राजीव देसाई करेंगे।
  • राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह कल से
    जोधपुर। 32वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह 4 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
    प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामनारायण बडगूजर ने बताया कि इस वर्ष सप्ताह की थीम ‘युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन‘ रखा गया है। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे सिंवाची गेट स्थित माहेश्वरी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में सडक़ सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button