क्विज प्रतियोगिता में दिखा उत्साह
जोधपुर। स्वामी विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के संभागीय अध्यक्ष घनश्याम डी रामावत, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी राजेन्द्र व्यास एवं विशिष्ट अतिथि श्यामसिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यार्थियों में नियमित अध्ययन के साथ सामान्य ज्ञान व आत्मविश्वास में बढ़ोतरी के उद्देश्य से आयोजित प्रतियोगिता अंतर्गत बालक-बालिकाओं को कुल 6 वर्गों में विभक्त किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में कला, संस्कृति, विज्ञान, मनोविज्ञान, अंतरिक्ष, इतिहास से संबद्ध सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन से अत्यधिक प्रभावित किया। 58 अंको के साथ पिंक हाउस ने प्रथम एवं रेड हाउस ने 56 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के गरिमामय आयोजन में अध्यापक विजय सुथार, हरीश भारती, राहुल प्रजापत, सुरेश सैनी व मुमताज ने महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई। विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता समापन पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामेश्वर गिरि गोस्वामी एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य टीकमचंद गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।