वर्मा को मिला भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी का महानिदेशक पदक
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मंडल के सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पावर) पद पर कार्यरत वीरेन्द्र वर्मा को भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी के महानिदेशक पदक से सम्मानित किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार वीरेन्द्र वर्मा को भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी द्वारा आयोजित ग्रुप ‘बी’ बेसिक फाउंडेशन पाठ्यक्रम बीएफपी- 08/19 में विशेष योग्य़ता के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिये महानिदेशक पदक प्रदान किया गया। वडोदरा में भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी परिसर में आयोजित समारोह में एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक अश्विनी लोहानी द्वारा वर्मा को महानिदेशक पदक एवं उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। जोधपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत व अन्य सभी अधिकारीगण ने वर्मा के जोधपुर पहुंचने पर उन्हें बधाई दी।