जोधपुर में अमेजन की प्रशिक्षण कार्यशाला 8 को
जोधपुर। एमएसएमई के उत्पादों को निर्यात करने में एवं मदद के लिए अमेजन जोधपुर में 8 फरवरी को एक कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यशाला के द्वारा ई-कॉमर्स के माध्यम से 180 देशों में निर्यात की मदद के तरीके बताऐं जाएंगे। कार्यशाला का आयोजन दी फर्न रेसिडेंसी, सुभाष चौक, जोधपुर में किया जाएगा।
अमेजऩ इंडिया के निदेशक अभिजीत कामरा ने बताया कि वे उदयपुर में एमएसएमई के लिए विभिन्नी उत्पाद श्रेणियों में बी2सी ई.कॉमर्स चैनल के माध्यम से या तो निर्यात शुरू करने की या उनके वर्तमान निर्यात व्यवसाय को बढ़ाने की संभावना देखते हैं। ये कार्यशालाएँ अधिक से अधिक भारतीय ब्रांड और एमएसएमई को शामिल करने के हमारे प्रयास का हिस्सा हैं, ताकि हमारे ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम के माध्यम से मेक इन इंडिया इनिशिएटिव की क्षमता का दोहन किया जा सके।
एमएसएमई के लिए बिक्री के अनुभव को सुविधाजनक बनाने के लिएए अमेज़ॅन इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिपिंग सेवाएं प्रदान करता है जो उन्हें उत्पाद और मूल्य निर्धारण पर ध्यान केंद्रित करने की सुविधा देता है। इसके अलावाए अमेज़ॅन किसी भी निर्यात संबंधी आवश्यकताओं के लिए थर्ड पार्टी सेवा प्रदाताओं तक पहुंच प्रदान करता है।
- जेडीए को नीलामी से तीन दिन में 305 लाख की आय
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित नीलामी में बुधवार को विवेक विहार आवासीय योजना के सेक्टर डी में स्थित विभिन्न साईजों के कॉर्नर भूखण्ड़ों की नीलामी की गई। सेक्टर डी के कॉर्नर भूखण्ड़ संख्या 94 हेतु 16200 प्रति वर्गमीटर की उच्चतम बोली प्राप्त हुई जिसे नीलामी कमेटी द्वारा पर्याप्त मानते हुए भूखण्ड़ की एक चौथाई राशि जमा कराने के निर्देश प्रदान किए गए। जोधपुर विकास प्राधिकरण को नीलामी से तीन दिन में 305 लाख़ की आय प्राप्त हुई हैं।
प्राधिकरण द्वारा आयोजित आवासीय एवं व्यावसायिक भूखण्ड़ों की भव्य नीलामी कार्यक्रम में 10 फरवरी को विवेक विहार योजना सेक्टर एफ में स्थित विभिन्न साईजों के कॉर्नर भूखण्ड़ों की नीलामी रखी गयी है। सभी भूखण्ड़ों की नीलामी प्राधिकरण परिसर में प्रात: 10:30 बजे से शुरू की जाएगी। प्रत्येक आवासीय कॉर्नर भूखण्ड़ हेतु बोली प्रारम्भ करने की दर 15,500 प्रति वर्गमीटर रखी गयी है। माह फरवरी-मार्च में होने वाली नीलामी का विस्तृत कार्यक्रम व शर्तें प्राधिकरण की वेबसाईट पर देखी जा सकती है। - पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी
जोधपुर। कायलाना पम्प हाउस, क्रिया का झालरा पम्प हाउस के रखरखाव का कार्य, ग्रेविटी मेन लाईन में स्थित वॉल्व की ग्रिसिंग का कार्य एवं कैनाल की पानी आवक कम हो जाने की पूर्ति के लिए 9 फरवरी को रात 8 बजे से 10 फरवरी की रात 8 बजे तक कायलाना फिल्टर प्लान्ट बंद होने के कारण कायलाना फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों में 10 फरवरी को पेयजल सप्लाई नहीं होगी तथा 10 को होने वाली सप्लाई 11 को कम दबाव एवं देरी की जायेगी एवं 11 फरवरी को होने वाली जलापूर्ति 12 फरवरी को की जायेगी ।
जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग नगर खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियंता मनोज भवण ने बताया कि इससे जोधपुर शहर के परकोटा का भीतरी क्षेत्र, समस्त प्रताप नगर जल वितरण क्षेत्र, सूरसागर व कबीरगर जल वितरण क्षेत्र, मसुरिया जल वितरण क्षेत्र, सरदारपुरा जल वितरण क्षेत्र, नागोरी गेट के बाहर का क्षेत्र, पावटा, पृथ्वीपुरा, मानजी का हत्था में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
इसके साथ ही ज्यूडिश्यिल एकेडमी हाई कोर्ट, सांगरिया फाटा क्षैत्र, जाटो की ढाणी के उच्च जलाशय से जुडे क्षेत्र रिको कृष्णा नगर, करणी नगर, मीरा नगर, झालामण्ड क्षैत्र के आस-पास के क्षैत्र आदि, कुडी भगतासनी सैक्टर 1 से 9 से संबधित क्षैत्र, जनता कॉलोनी, रामेश्वर नगर मधुबन सरस्वती नगर, गंगा विहार, के.के.कॉलोनी, भगत की कोठी, रातानाडा पम्पिग स्टेश्न से जलापुर्ति होने वाले सभी क्षेत्र, रातानाडा पम्पिग स्टेशन से जलापुर्ति होने वाले सभी क्षेत्र, शिव मंदिर एस.आर, कमला नेहरू नगर जीएसआर सुथला जीएसआर से संबधित क्षेत्र, कमला नेहरू नगर सैक्टर ए,बी,सी,डी, एवं विस्तार ,डिफेंस कॉलोनी, चांदणा भाखर, ज्योति नगर, राजीव गांधी कॉलोनी, सुथला, ज्वाला विहार, हिंगलाज नगर, डीआईजी फिरोजखंा कॉलोनी, जोशी कॉलोनी, शिव कॉलोनी, हुडको क्वार्टर, गुरो का तालाब का कुछ क्षेत्र आदि, चौपासनी फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र, महावीर पुरम, शिक्षक कॉलोनी, पठानकोट, विजयनगर आदि क्षेत्र, चौपासनी हाउसिग बोर्ड समस्त सैक्टर 1-25, देवनगर ,भटटी की बावडी, देवनगर चौकी से संबधित क्षेत्र, शास्त्री नगर समस्त सेक्टर, न्यू पॉवर हाउस रोड, हैवी इण्डस्ट्रीयल एरिया ,हडडी मिल, मिल्कमैन कॉलोनी, सुभाष नगर, खेमे का कुआं, बासनी ाा फेस, पालरोड के आसपास का सम्पुर्ण क्षेत्र, डीपीएस चौराया, कनिष्का, आशापुर्णा, एम्स रोड कॉलोनियां रतन नगर, रूपरजत, रविनगर, कृष्णा नगर एसआर से जुडी कॉलोनियंा वैष्णव नगर, शंकर नगर, पीएफ आफिस के पास के क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी। - पर्यावरण चुनौतियों से निपटने का कारगर अभियान है अर्थवर्म
जोधपुर। वर्तमान में पर्यावरण की स्थिति दिन-प्रतिदिन विकट होती जा रही है। बाजार की मांग को पूरा करने के लिए मानव जीवन और पृथ्वी के लिए जरूरी पेड़ों को तेजी के साथ काटा जा रहा है लेकिन इसके एवज में पेड़ लगाने की गति बहुत धीमें है। ऐसे में आमजन व व्यवसाय से जुडे उद्यमियों का पर्यावरण सरंक्षण के लिए प्रेरित करने के लिए अर्थवर्म पिछले कई सालों से अपने अभियान में जुटा है।
अर्थवर्म के कंट्री हैड नरेश चौधरी ने बताया कि आज राजस्थान के जयपुर व जोधपुर का हस्तशिल्प क्षेत्र निर्यात एक साल में 3000 करोड़ विदेशी मुद्रा का है लेकिन किसान एग्रोफोरेस्ट्री मॉडल की बजाय मोनोकल्चर फसलों पर निर्भर हो रहे हैं। ऐसे में आवश्यक है कि व्यवसाय और पर्यावरण स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकता और आपूर्ति के बीच एक व्यवहार्य संतुलन बनाए रखा जाए। जलवायु परिवर्तन का ध्यये लेकर अर्थवर्म गुणवत्ता वाले पेड़ लगाने व सार्थक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है।
250 गांवों के किसानों के साथ कार्य करता है अर्थवर्म- अर्थवर्म के प्रोग्राम हैड गौरव कौशिक ने बताया कि संस्थान द क्लाइमेट चेंज अभियान के तहत पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के 250 गाँवों में 2000 से अधिक किसानों के साथ मिलकर काम कर रही है। इसके तहत अब तक दो लाख से अधिक पौधे लगाकर वनों संरक्षण को बढावा दिया है। अभियान में जयपुर के हस्तशिल्प निर्यातकों के सहयोग से डेढ लाख पौधे लगाए गए है। उन्होंने बताया कि अगले माह मार्च में जोधपुर में भी सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। वर्तमान में 16 देशों में कार्य कर रही अर्थवर्म को पूर्व में टीएफटी (दी फोरेस्ट ट्रस्ट) के नाम से जाना जाता था।