तुलसी के 101 पौधे वितरित किए
जोधपुर। जोधाणा केनल क्लब के सदस्य अमित झंवर एवं सपना झंवर की शादी की वर्षगांठ पर जेम्स कान्वेंट स्कूल के परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को तुलसी के 51 परिपक्व पौधे गमले सहित व अन्य व्यक्तियों को 50 तुलसी के पौधे गमले सहित नि:शुल्क वितरित करते हुए कुल 101 पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खीचड़ ने किया तथा इस महत्वपूर्ण आयोजन में प्रदीप वैष्णव, राजेन्द्रपाल आर्य, सरदार गुरमीतसिंह लोटे शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्लब सदस्यों ने श्रीमती बबीता गोदारा, हर्षित विश्नोई एवं महेंद्र विश्नोई को धन्यवाद ज्ञापित किया।