अमृता हाट में सजाई रंगोली, मिला पुरस्कार
जोधपुर। प्रदेश में दूर दराज के क्षेत्रों में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी एवं उनके उत्पादों की बिक्री व मार्केटिंग को विभाग के स्तर से समुचित समर्थन मिले इसके लिए संभाग स्तर पर पंचम अमृता हाट का आयोजन अरबन हाट परिसर पाली रोड़ में किया जा रहा है। पंचम अमृता हाट में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री के प्रदर्शन एवं विपणन हेतु हाट में राज्य के विभिन्न जिलों से स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की लगभग 80 स्टॉल्स लगाई गई है। मेले में भाग लेने वाली स्वयं सहायता समूह सदस्यों को विभाग की ओर से नि:शुल्क स्टॉल्स, आवासीय व्यवस्था, भोजन एवं यात्रा भत्ता उपलब्ध करवाया जा रहा है। अमृता हाट का समय प्रात: 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक है जिसमें प्रवेश व पार्किंग की व्यवस्था नि:शुल्क है। हाट में प्रतिदिन एक व्यक्ति द्वारा न्यूनतम 300 रूपये तक के उत्पाद क्रय करने पर लक्की ड्रॉ की व्यवस्था है जिसमें प्रतिदिन ड्रॉ के 5 लक्की विजेताओं को 500, 400, 300, 200 व 100 रूपये की नि:शुल्क खरीददारी विभाग द्वारा करवाई जा रही है। अमृता हाट मेंउत्पाद क्रय करने वाले ग्राहकों के लक्की ड्रॉ कूपन निकाले गए जिसमें प्रथम विजेता किरण, द्वितीय विजेता आकांक्ष, तृतीय विजेता अविनाश बाहेती, चतुर्थ विजेता सुचित्रा व पंचम विजेता विनिता चौधरी रहे। वहीं लोगों में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री में लोगों द्वारा खरीददारी में उत्साह दिखाई दिया जिसके फलस्वरूप लगभग तीन लाख रूपये तक के हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री हुई। सर्किल ऑर्गेनाईजर श्रीमती सुयश लोढ़ा द्वारा रेंजरर्स छात्राओं के साथ अमृता हाट का भ्रमण किया गया साथ ही डॉ मरजीना के नेतृत्व में चालीस रेंजर बालिकाओं, पुष्टिकर महिला महाविद्यालय जोधपुर से दस बालिकाओं, ग्रामीण विकास विज्ञान समिति द्वारा औसियां में संचालित सिलाई, कटिंग-कसीदा प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षणरत तीस किशोरी बालिकाओं व कर्मचारियों, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा, जोधपुर की दस बालिकाओं व शिक्षिकाओं विद्यार्थियों तथा ऐश्वर्या कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि महेश पंवार के नेतृत्व में अमृता हाट का भ्रमण कर हाट स्थल पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली, चित्रकला व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित कन्याभू्रण हत्या रोकथाम हेतु संदेश युक्त भावात्मक रंगोली बनाई गई जिसमें ऐश्वर्या कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि महेश पंवार प्रथम ,शाहपुरा विद्यालय की छात्राएं व पुष्टिकर महाविद्यालय की छात्राएं द्वितीय व मौलाना आजाद वि.वि. की रेंजर्स छात्रायें तृतीय स्थान पर रही।