16 लाभार्थियों को शुभलक्ष्मी की तृतीय किश्त के चेक वितरित
जोधपुर।बालिका के पैदा होने को शुभ मानने, कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार की ओर से 1 अप्रैल 2013 को मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बेटियों के पैदा होने पर लडक़ी के माता-पिता को 2100 रुपये व एक वर्ष की होने पर 2100 रुपये की राशि सरकार द्वारा दी जाती है। इसी प्रकार से जब बालिका की उम्र पढऩे की होती है तब उन्हें तीसरी कि़स्त में 3100 रुपये की राशि का चेक दिया जाता है। इसी कर तहत जोधपुर शहर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसूरिया में शुभलक्ष्मी योजना 16 लाभार्थियों को तीसरी कि़स्त के 3100 रुपये राशि के चेक वितरित किये गए। चेक पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को पंख लगे है। साथ ही आमजन में जागरूकता का असर यह होने लगा है कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा भी मिल रहा है। इस दौरान यूपीएचसी प्रभारी डॉ.राजेन्द्र चौधरी, एलएचवी मरियम्मा, पीएचएम राजेंद्र सिंह,एसीडीईओ तरुण भारती आदि मौजूद रहे।