राज्यसभा सांसद डॉ. सोनल मानसिंह 13 को जोधपुर में
फोटो 6
जोधपुर। प्रभा खेतान फाउंडेशन तथा राष्ट्रीय संस्थान कलम के संयुक्त तत्वावधान में अहसास-वूमेन ऑफ जोधपुर पुस्तक का लोकार्पण 13 फरवरी को सायं छह बजे रेजीडेंसी रोड स्थित होटल ताज हरि महल में समारोहपूर्वक किया जाएगा। समारोह का आयोजन राज्ससभा सांसद, पदम विभूषण, पदम भूषण तथा प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना डॉ. सोनल मानसिंह के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।
कलम की स्थानीय समन्वयक शिक्षाविद्व तथा सूर्यनगरी के सबसे बडे लिटरेचर फेस्टिवल किताबों से जुडी प्रीति मेहता, पश्चिमी राजस्थान में भारतीय ग्रामीण पयर्टन को बढ़ावा देने में जुटी मनवार डेजर्ट कैंप एंड रिसोर्ट की डायरेक्टर शैलजा सिंह व हैण्डीक्राफ्ट व्यवसाय के बाद होम डेकोर से जुडी सुषमा नीरज सेठिया ने बताया कि कलम के बैनर तले जोधपुर में पहली बार हो रहे पुस्तक के लोकार्पण समारोह में इंडियन क्लासिकल डांसर सोनल मानसिंह विशेष रूप से शिरकत करेंगी। भरत नाटयम व उडीसी में विशेषज्ञता हासिल, सामाजिक कार्यकर्ता, कोरियोग्राफर, टीचर, ओरेटर, अनेक राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय संस्थाओ से सम्मानित हो चुकी सोनल मानसिंह वर्ष 1992 में पदमभूषण तथा 2003 में पदम विभूषण प्राप्त करने वाली भारत की सबसे युवा डांसर है।