मारवाड़ नगर सीवरेज निर्माण कार्य का शुभारम्भ

 

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार जोधपुर सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मारवाड़ नगर में सीवरेज लाइन निर्माण कार्य का शुभारम्भ जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर (डॉ.) अय्यूब खान द्वारा किया गया।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतम शर्मा ने बताया कि प्रोफेसर (डॉ.) अय्यूब खान की अनुशंषा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार जोधपुर सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मारवाड़ नगर में सीवरेज लाइन निर्माण कार्य के लिये जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पिचायासी लाख रुपए की स्वीकृत प्रदान की गई। इसके अन्तर्गत जोधपुर सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मारवाड़ नगर में सीवरेज लाइन निर्माण कार्य का शुभारम्भ प्रोफेसर अय्यूब खान के करकमलों से ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतम शर्मा, जोधपुर विकास प्राधिकरण एक्सईएन संदीप माथुर, पीएचईडी एईएन मालाराम, डॉ. मोहम्मद इंसाफ सुनील सुथार, मोतीराम मेघवाल, रवि मल्होत्रा, प्रेम प्रकाश शर्मा, महेश सुथार, गिरधारी लाल सोनी व बंशी सियोल की मौजूदगी में किया गया। इस मौके पर हरूराम, रिजूराम, जगदीश, भंवरराम, रिडमल राम, संजय व्यास, ताराराम, रामदास, धर्मदास, गिरधारी सोनी, दीपक प्रजापत सहित सभी क्षेत्रवासियों ने प्रोफेसर अय्यूब खान सीवरेज लाईन निर्माण कार्य का शुभारम्भ पर उनका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button