अखाड़ों के उस्तादों व प्रतिभाओं का सम्मान
जोधपुर। ईदमिलादुन्नबी जलसा समिति के अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष की अध्यक्षता में अखाड़ों के उस्तादों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों व कौम की प्रतिभाओं का तीन साला सम्मान समारोह राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात विभाग कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के मेहमान ए खास, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल व जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार के मेहमान ए खास व जलसा समिति के पदाधिकारियों उस्ताद सलीम सैफी, मोहम्मद रफीक कुरैशी, उस्ताद अब्दुल वहीद खान, उस्ताद सुबराती खान अब्बासी, अमजद बक्ष राजू, रईस बक्ष मुन्ना व नदीम बक्ष की मौजूदगी में हाईकोर्ट रोड स्थित सूचना केंद्र के मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
जलसा समिति के जिला प्रवक्ता नदीम बक्ष व जनसम्पर्क सचिव शौकत अली लोहिया ने बताया कि सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा में मोहम्मद अतीक, हाजियों की सेवा में अल्हाज हबीबुर्रहमान खिलजी व समाज में सामूहिक विवाह व समाजसेवा में मोहम्मद साजिद को ईद मिलादुन्नबी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से, चिकित्सा व समाज सेवा में इकबाल खान व समाज में दीनी तालीम व समाजसेवा में मौलाना अफजल को ईदमिलादुन्नबी उत्कृष्ट सेवा सम्मान से एवं जोधपुर के अखाड़ों के उस्तादों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों सहित एक सौ ग्यारह प्रतिभाओं का ईद मिलादुन्नबी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
समारोह में अल्पसंख्यक मामलात विभाग कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि अल्पसंख्यक मामलात शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ समाज की बेहबुदगी व तरक्की के लिये राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज को रोजगारोन्मुखी क्षेत्र में बढ़ाने के लिये कृत-संकल्प है। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल व जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि आप अपने समाज की बच्चियों को मुख्य रूप से शिक्षा जोड़े, क्योंकि जब एक बच्ची सही शिक्षा हासिल करती है, तो वहां दो घरों को रोशन करती है। राज्य सरकार हर वर्ग समुदाय की शिक्षा व रोजगार सहित हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिये अनेकानेक योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। समिति के अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि समिति जुलूस ए मुहम्मदी के साथ कौम में तालीम को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और बच्चों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने का हरसंभव प्रयास करेगी।
जिला प्रवक्ता नदीम बक्ष ने बताया कि समारोह के संचालन में नियामत खान पठान, कयुम खान पठान, अब्दुल गनी फौजदार, समसुद्दीन चुन्दड़ीगर, अरविन्द कुमार व्यास, उस्ताद मोहम्मद इस्हाक, उस्ताद शेर मोहम्मद, उस्ताद शोयब मोहम्मद, उस्ताद वसीम अंसारी, उस्ताद मोहम्मद आरिफ, उस्ताद आबिद छीपा, फिरोज खान फेम, रमजान अली पप्पु, इश्तियाक अली राजू, सैयद इकराम अली, मोहम्मद साकिर शेख, मोहसिन शेख, एजाज खान, दानिश बक्ष, फैजान बक्ष, डॉ. रशीद जिन्दरान सैयद शौकत अली सहित जलसा समिति के समस्त सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।