वेलेंटाइन पर सलमान ने लांच किया यह सॉन्ग, युवा भी देखकर थिरकने को होंगे मजबूर
सलमान खान ‘वेलेंटाइन डे’ से पहले अपने फैंस के लिए ‘स्वैग से सोलो’ एंथम सॉन्ग लेकर आएं हैं। पेप्सी के अनुबंध में तैयार किए इस एंथम के लिए श्रेष्ठ संगीतकारों को एक मंच पर जुटाया गया। यह सॉन्ग निश्चित ही वेलेंटाइन डे पर धूम मचा देगा। क्योंकि सिंगल को ध्यान में रखकर बनाए गए इस एंथम में ‘हर घूंट में स्वैग’ युवाओं को समर्पित किया गया है। वैलेंटाइंस वीक में ‘स्वैग से सोलो’ एंथम लॉन्च किया है। जिसे सिंगल लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस कारण सलमान वैलेंटाइन डे से पहले नए फुट-टैपिंग वीडियो में नजर आ रहे हैं। तनिष्क बागची द्वारा कम्पोज और रेमो डिसूजा द्वारा कोरियोग्राफ किया गया ‘हर घूंट में स्वैग’ उन युवाओं को समर्पित है जो अपनी मर्जी से सिंगल रहना पसंद करते हैं।