कामयाबी की सीढ़ी है तालीम : सालेह मोहम्मद
- कौम कांठे वाले लोहारान जोधपुर का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में 169 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
- मुख्य अतिथि वक्फ एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सालेह मोहम्मद
जोधपुर। तालीम (शिक्षा) के जरिये समाज का उत्थान करने के मक़सद से ‘सूर्यनगरी जुमले पंचायत कौम कांठे वाले लोहारान जोधपुर‘ की ‘शिक्षा समिति कौम लोहारान‘ के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय दीनी (धार्मिक) व दुनियावी उच्च शिक्षा प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार 09 फरवरी को सूचना केन्द्र के मिनी आॅडीटोरियम में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कौम के अध्यक्ष आबिद हुसैन गौरू भाई ने कहा कि इस ऐतिहासिक समारोह में राज्य स्तर पर वर्ष 2018-19 में कौम कांठे वाले लोहारान एवं अन्य समाज के 8वीं, 10वीं, 12वीं व उच्च शिक्षा के विभिन्न विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तथा धार्मिक शिक्षा में कारी, आलिम व विभिन्न कोर्स पूरे करने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, मोमेन्टो व उपहार से सम्मानित किया गया तथा सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को उत्कृष्ठ सेवा सम्मान के समाज रत्न से नवाज़ा गया। कुल 169 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा दसवीं में सर्वश्रेष्ठ 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा आसमीन बानो व कक्षा 12वीं में सर्वश्रेष्ठ अंक 89.60 प्रतिशत प्राप्त करने वाली छात्रा अमरीन सांखला को 5100 रूपयें की नकद राशि प्रदान की गई। मुख्य अतिथि वक्फ एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सालेह मोहम्मद ने अपने भाषण में कहा कि तालीम कामयाबी की सीढी है। कोई भी कौम बिना तालीम के तरक्क़ी नहीं कर सकती है। हमें हमारे बच्चें – बच्च्यिों को हि न्दी, अंग्रेजी, उर्दू व कम्प्यूटर शिक्षा, उच्च शिक्षा व हाथ के हुनर के प्रोफेशनल कोर्स में महारथी बनाना होगा। तभी हम मुल्क की तरक्क़ी के सहयोगी बन सकेंगे। संयोजक डाॅ रईस जिन्दरान ने कहा कि समारोह में बतौर अतिथि सूरसागर कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर अय्यूब खान मेहर, पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेन्द्र सोलंकी, मारवाड हज वेलफेयर सोसायटी के जनरल सेक्रेट्री अब्दुल जब्बार सहित कई प्रबुद्धजनों, राजनितिज्ञों, शिक्षाविदों व समाजसेवियों ने प्रदेश भर से आये समस्त प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उपसंयोजक मोहम्मद उमर सामरिया ने कहा कि समारोह में कौम कांठे वाले लोहारान के सरपरस्त हाजी बाबू खां, शफी जिन्दरान, ठेकेदार रज़ब अली, सलीम इंजिनियर, वारीस जिन्दरान, ताजुद्दीन मोम तथा शिक्षा समिति सदस्य जमालुद्दीन, अब्दुल जावेद जिंदरान, अब्दुल वारिस, मो. अली सांखला, ताजुद्दीन कसारा, भूरजी सामरिया, अब्दुल हनान, सोहेल सामरिया, जिशान राजावत, मोहसिन सांखला, जावेद राजावत सहित कौम कांठे वाले लोहारान जोधपुर के समस्त कौमवासियों ने समारोह को सफल बनाने में बेहतरीन सहयोग किया। धन्यवाद आबिद हुसैन गौरू भाई ने ज्ञापित किया। पूर्व में तिलावत ए कुरान लोहारान मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अकरम ने किया। एवं संचालन शिक्षक अब्दुल्लाह सिद्दीकी ने किया।