हज यात्रा के मास्टर हज ट्रेनर में कुरैशी का चयन

जोधपुर। देश भर से इस वर्ष पवित्र हज यात्रा में जाने वाले हज यात्रियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से सेंट्रल हज कमेटी मुम्बई द्वारा 16 व 17 फऱवरी को मुम्बई में आयोजित होने वाले मास्टर हज ट्रेनर प्रक्षिक्षण शिविर में जोधपुर के अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी का मास्टर ट्रेनर में चयन किया है। इनका चयन राजस्थान राज्य हज कमेटी जयपुर ने किया है। क़ुरैशी 2001 से हज यात्रियों के सेवार्थ समर्पित है। दो से भी अधिक दशकों से वह राजस्थान से जाने वाले हज यात्रियों की सेवा करते आ रहे है, उन्होंने राजस्थान स्टेट हज कमेटी के माध्य्म से वर्ष 2000 में हज यात्रा भी की है।

  • रक्तदान शिविर 16 को
    जोधपुर। बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान द्वारा संस्थान का 499वां रक्तदान शिविर 16 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
    संस्थान के अध्यक्ष करण सिह राठौड़ ने बताया कि महात्मा गांधी, मथुरादास माथुर व उम्मेद अस्पताल के ब्लड बैंक सहित पावटा चौराहा स्थित किसान भवन व ओलंपिक रोड स्थित गांछा समाज की बगेची में कुल 5 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा इसके लिए अलग अलग संयोजकों का मनोनयन किया गया है।
    राठौड ने बताया कि पावटा रक्तदान शिविर के लिए अयूब खान, अशोक मेहरा, विरेंंद्र देवडा व जसराज गोयल, गांछा समाज बगेची के लिए विजयसिंह परिहार को मनोनीत किया गया है। इसी प्रकार मथुरादास माथुर अस्पताल के लिए रामनिवाससिंह भाटी, बाबूलाल सोलंकी, फिरोज काजी, मनीष प्रजापत, बसंत भूतडा, शिवलाल पंवार, महेश खेतानी, माधुसिंह उदट, श्याम हुड्डा, कुलदीप नागौरी, वैशाली गहलोत, सुभाष गुणपाल, सतीश गुणपाल, मोंटू गुणपाल, अशोक गुणपाल, भूपेंद्र डांगी, संतोष प्रजापत, भवानीसिंह भाटी का मनोनयन किया गया है। उम्मेद अस्पताल के लिए अशोक गहलोत, मनोहर मेघवाल, घनश्याम कच्छवाहा, योगेश पुरी, गोपाल लखानी, राजू भाटी, नेमीचंद पंवार, नरसिंग गहलोत, नेमीचंद पंवार, अरविंद कच्छवाहा व मनोज भाटी तथा महात्मा गांधी अस्पताल के लिए पीटर हंस, राजू सांदड,रूपसिंह सोलंकी, हिम्मतसिंह भाटी, भोमराज राणा, रामप्रताप सिंह, खींयाराम पाटेल, विजयसिंह राठौड, गौरव भाटी, महेश सरगरा, पृथ्वीसिंह, गोविंद शर्मा, भरत राव, गोविंद भील, नारायण मेघवाल एवं विपुल झा का मनोनयन किया गया है। इससे पूर्व 14 फरवरी को भी सज्जनसिंह कुडी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है।
  • रियायती संस्थागत ऋण का अभियान शुरू
    जोधपुर। प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों के लिए रियायती संस्थागत ऋण के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है।
    अपर जिला कलेक्टर (तृतीय) अंजुम ताहिर की अध्यक्षता में जिला विकास नाबार्ड की सोमवार को आयोजित बैठक में यह जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि पी एम किसान के लाभार्थियों को जिनकी पूर्व में बैंक अकाउंट संबंधी अथवा अन्य किसी प्रकार की समस्याएं आई हो तथा अब के सी सी होल्डर हो उनके लिए 20 फरवरी को प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक जिले की पंचायत समितियों अनुसार राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर विशेष शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
    उन्होंने बताया कि केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्राीय द्वारा सभी पीएम किसान लाभार्थियों के लिए रियायती संस्थान ऋण तथा सार्वभौमिक पहुंच की सुविधा के लिए एक विशेष अभियान 8 फरवरी से 15 दिनों के लिए शुरू कर दिया गया है। रियायती संस्थागत ऋण का लाभ उठाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने को सभी पीएम किसान लाभार्थियों को सुविधा प्रदान की जाएगी। केसीसी के तहत पी एम किसान लाभार्थियों के कवरेज के लिए एक पृष्ठ का सरलीकृत रूप विकसित किया गया है। इसमें उन्हें केवल भू-अभिलेख दस्तावेज की प्रतिलिपि प्रदान करनी होगी और भरे हुए फॅार्म के साथ बोई गई फसल की जानकारी लेकर उस बैंक शाखा से संपर्क करना होगा जहंा से पी एम किसान लाभा प्राप्त कर रहे है।
    अपर जिला कलेक्टर द्वारा सभी बैंकों को सलाह दी गई है कि वे विशेष शिविरों का आयोजन करें और प्रपत्रों को स्वीकार करने के लिए एक अलग खिडक़ी प्रदान करें। कृषि, पशुपालन और पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग (एनआरएलएम परियोजना के तहत पंचायत सचिव अैर बैंक सखी सहित) लाइन विभाग के अधिकारी सभी पीएम किसान लाभार्थियों के बीच जागरूकता के प्रसार की सुविधा प्रदान करेंगे और उन्हें उस बैंक शाखा का दौरा कर किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए प्रेरित करेंगे जहंा से पीएम-किसान लाभा प्राप्त कर रहे है। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा रूपये 3 लाख की केसीसी पर प्रोसेसिंग, डॅाक्यूमेंटेशन, इंस्पेक्शन और लेजर फोलियों चाज्र्स के साथ साथ अन्य सर्विस चाज्र्स माफ किए गए है। लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान दो महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजनाओं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • सरस क्राफ्ट मेले में 40 लाख के उत्पादों की बिक्री
    जोधपुर। जोधपुर के रावण का मैदान में चल रहे सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले के तहत अब तक करीब 40 लाख के उत्पादों की बिक्री हो चुकी है।
    इस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में देश की महिलाओं के उत्पादों के प्रति जबरदस्त आकर्षण देखने को मिल रहा है। यहीं कारण है कि अब प्रत्येक दिन दर्शको और आगन्तुकों की पसंद के कारण 10 लाख तक रिकार्ड बिक्री हो रही है। यह राष्ट्र की महिला उत्पादको के उत्पादों के प्रति एक विशेष सम्मान कहा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि देश के 25 राज्यों के 217 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं हस्तशिलप कला, ज्वेलरी, हैण्डलूम व खा़़द्य वस्तुओं की स्टॅालों में पूरे उत्साह के साथ अपनी कला का प्रदर्शन कर रही है।
    सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में सोमवार को प्रकृति विषय पर ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विशेष उत्साह के साथ विभिन्न विद्यालयों के 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभागिता निभाई। मेले की शाम संास्कृतिक संध्या में सीमा सुरक्षा बल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अजीबो गरीब वस्तुओं के आर्केस्ट्रा का विशेष प्रदर्शन किया गया।
  • नाटक शिशुपाल का वध का मंचन 13 को
    जोधपुर। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर, राजस्थान संस्कृत अकादमी तथा राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में महाकति माघ महोत्सव का आयोजन 16 फरवरी तक जयपुर, जालोर एवं जोधपुर में किया जा रहा है।
    अकादमी सचिव एलएन बैरवा ने बताया कि इसी कड़ी में 13 फरवरी को पीपुल्स मीडिया एण्ड थियेटर संस्था जयपुर द्वारा अशोक राही द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक शिशुपाल वध का मंचन जयनारायण व्यास स्मृति भवन टाऊन हॅाल जोधपुर में सायं 7 बजे होगा। नाटक में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।
  • दावे ऑनलाइन सबमिट करवाने के आदेश
    जोधपुर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की ओर से आहरण वितरण अधिकारियों को विभागीय पोर्टल पर सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के बीमा पॅालिसी के दावे ऑनलाइन सबमिट करवाकर संबंधित कार्यालय को अविलंब भिजवाने के आदेश जारी किए गए है।
    संयुक्त निदेशक मंत्रमुग्ध कटारिया ने बताया कि जोधपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत पदस्थापित अधिकारियों व कर्मचारियों जिनकी सेवानिवृति दिनांक 1.4.2020 से 31.3.2021 के मध्य में है, उनकी राज्य बीमा पॉलिसी दिनांक 1.4.2020 को परिपक्व हो रही है एवं परिपक्वता राशि के भुगतान की कार्यवाही इस विभाग द्वारा की जा रही है। ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों, जिन्होंने परिपक्वता स्वत्व दावा प्रपत्र आदिनांक तक इस कार्यालय को नहीं भिजवाए है ऐसे विभागों को सूचित किया जाता है कि राज्य बीमा परिपक्वता स्वत्व दावा प्रपत्र (आवश्यक दस्तावेजों सहित) पूर्ति कर आहरण वितरण अधिकारी से विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन सबमिट करवाकर अविलम्ब हार्ड कॉपी आवश्यक रूप से इस कार्यालय को भिजवावें। इसके फलस्वरूप उनके स्वत्व दावे का निस्तारण की कार्यवाही कर भुगतान आदेश जारी कर परिपक्वता राशि संबंधित कार्मिकों के बैंक खाते में जमा करवाई जा सकेगी। परिपक्वता स्वत्व दावा प्रपत्र के साथ प्रमाण-पत्र ‘क’ (प्रथम भाग), अंतिम दो वर्ष का जीए55ए, परिशिष्टि ‘क’, क्षतिपूर्ति बॉण्ड, बीमा रिकॉर्ड बुक, मूल बीमा प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक एवं निरस्त चैक की प्रति आवश्यक रूप से संलग्न कर भिजवाना सुनिश्चित की जाए। राज्य सरकार के चिकित्सा अधिकारी जिनकी सेवानिवृति आयु 60 से 62 एवं 65 कर दी गई है, उनकी राज्य बीमा पॉलिसी की परिपक्वता तिथि स्वत: ही तदनुसार परिवर्तित् हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button