अंजनी राठौड़ एचडीएफसी बैंक के चीफ डिजिटल ऑफिसर बने
जोधपुर। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने अंजनी राठौड़ को अपना नया ग्रुप हेड – डिजिटल बैंकिंग बनाया है। अंजनी को चीफ डिजिटल ऑफिसर (सीडीओ) बनाया गया है। वो बैंक के डिजिटल परिवर्तन के सफर को अगले आयाम में ले जाने की जिम्मेदारी सम्हालेंगे। वो बैंक के विविध वर्टिकल्स में भूमिका निभाएंगे। वो इंटरप्राइज़ में डिजिटल टेक्नॉलॉजीज़ अपनाने एवं डिजिटल चैनल्स के प्रदर्शन का दायित्व सम्हालेंगे। अंजनी ने इससे पूर्व भारती एयरटेल लिमिटेड में 12 सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं। भारती एयरटेल में अपनी मौजूदा भूमिका में वो कंज़्यूमर बिजऩेस में चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर (सीआईओ) के पद पर कार्य कर रहे थे। वो भारती एयरटेल समूह में सन 2007 में शामिल हुए एवं वहां पर अपने कार्यकाल में उन्होंने विविध भूमिकाओं में अनेक परिवर्तनकारी प्रयासों को दिशा दी। उद्योग में 23 सालों से अधिक समय के अनुभव के साथ अंजनी बैंकिंग, कंसल्टिंग, एविएशन एवं टेलीकॉम सेक्टर में काम कर चुके हैं। भारती एयरटेल से पूर्व वो बोईंग, एक्सेंचर एवं सिटी कॉर्प जैसे संगठनों में नेतृत्वकारी भूमिका में काम कर चुके हैं।