वरुण धवन की नताशा के साथ रोके सेरेमनी पर एक्टर ने बताई सच्चाई, कहा- ‘यह जानकारी जरूरी थी’
नई दिल्ली: वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को लेकर काफी टाइम से ये खबरें सामने आ रही हैं कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिसे लेकर कहा जा रहा था कि दोनों की रोका सेरेमनी के फंक्शन की तस्वीरें हैं। क्योंकि वरुण के साथ उनका पूरा परिवार नताशा के घर पहुंचा था। लेकिन अब खुद वरुण धवन ने इसकी पूरी सच्चाई लोगों को बताई है। दरअसल, वरुण धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। अपने इस ट्वीट में वरुण ने उनकी शादी की खबर का लिंक शेयर करते हुए कहा- “अरे दोस्तों इससे पहले कि आप कल्पना को जंगली तरीके से बढ़ा दें उसके पहले आपको बता दें कि यह एक जन्मदिन की पार्टी थी, किसी भी झूठी खबर को चलाने के पहले यह जानकारी जरूरी थी।” ऐसे में वरुण धवन ने लोगों द्वारा उनकी शादी की बातों पर ब्रेक लगा दिया है।आपको बता दें कि इससे पहले वरुण और नताशा के किसी करीबी ने भी बताया था कि मई में दोनों की शादी होगी। हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। बात करें वरुण धवन की फिल्मों की तो जल्द ही वह फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सारा अली खान हैं और इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है।