नाटक -द ज़ू स्टोरी’ का मन्चन कल को जयपुर में
- एस.वासुदेव स्मृति नाट्य समारोह में रमेश भाटी नामदेव के निर्देशन में होगा मन्चन
जोधपुर। क्रियेटिव आर्ट सोसायटी के तत्वावधान में अमरीकी लेखक ’एडवर्ड एल्बी’ लिखित एवं डॉ.हितेन्द्र गोयल अनुदित एब्सर्ड नाटक ’द ज़ू स्टोरी’ का मन्चन वरिष्ठ रंग निर्देशक रमेश भाटी नामदेव के निर्देशन में शनिवार 15 फरवरी को सायं 6:30 बजेे रवीन्द्र मंच जयपुर में किया जाएगा।
संयोजन प्रभारी अरूण पुरोहित ने बताया कि 1959 में एडवर्ड एल्बी लिखित एब्सर्ड नाटक ’द ज़ू स्टोरी’ में तात्कालिक अमरिका में चरमराते सामाजिक क्षेत्र की व्यथा को तब उपजे – वर्गभेद, अस्तित्व वाद, सम्वादहीनता, अमानुषिक प्रवृति, आदमी में छिपे जानवर के पनपने को परिलक्षित किया है और इन्सानी विमुखता, संवेदनहीनता, आत्मविश्वास जैसी बुराईयों को उकेरा गया है, जो अक्सर युद्धों के बाद या बड़े राजनैतिक बदलाव की उथल-पुथल से जन्मे वैचारिक बदलावों से होता है, जो आज के सामाजिक परिदृश्य में भी प्रासंगिक है। मंच पर केवल दो पात्र ’पीटर’ की भूमिका में मज़ाहिर सुलतान ज़ई व ’जैरी’ की भूमिका में डॉ. हितेन्द्र गोयल अपने अभिनय से महानगरों में गौण होती पहचान, अकेलेपन और वर्गों के भेद के द्वन्द को उकेरेंगे। रंग निर्देशक रमेश भाटी नामदेव की नाट्य परिकल्पना एवं निर्देशन में संगीत संयोजन नेमीचन्द का रहेेगा।
- फिट इंडिया अभियान के तहत बीएसएफ में होगी क्रिकेट प्रतियोगिता
जोधपुर। यह विदित है कि भारत सरकार द्वारा शुरू किये गये ‘फिट इंडिया अभियान‘ का मुख्य लक्ष्य समस्त देश वासियों को तंदरूस्त रहने के लिए जागरूक बनाना है। यह अभियान 2023 तक जारी रहेगा। अगले, चार साल तक चलने वाले इस अभियान के तहत पहले साल ‘फिजिकल फिटनेस‘ का अभियान, दूसरे साल ‘खाने की आदत- को लेकर अभियान, तीसरे साल ‘पर्यावरण को स्वच्छ रखने‘ का अभियान एवं चौथे साल ‘रोगों से दूर रहने के तरीकों‘ के प्रति लोगों को जागरूक किये जाने को लेकर अभियान चलाये जायेगें।
इसी क्रम में फ्रंटियर मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान के प्रमुख अमित लोढा, महानिरीक्षक, के मार्ग दर्शन में फिट इंडिया अभियान के तहत फ्रंटियर राजस्थान के तत्वाधान में ‘‘दिन एवं रात टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत फ्रंटियर राजस्थान व सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, जोधपुर के विभिन्न कार्यालयों के मध्य15 फरवरी से 1 मार्च तक प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को सहायक प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर के अश्वनी स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेले जायेगें। इस क्रिेकेट प्रतियोगिता का मुख्य उद्धेश्य ‘फिट इंडिया अभियान‘ के तहत खेल-कूद प्रतियोगिताओं को बढावा देने व समस्त सीमा प्रहरियों को शारिरिक तौर पर तंदरूस्त व स्वस्थ रहने का संदेश देना है। - संगठन संरचना के अंतर्गत भाजपा ने घोषित किये मण्डल प्रवासी
जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं संगठन संरचना के प्रदेश समन्वयक कैलाश मेघवाल ने जोधपुर शहर जिला भारतीय जनता पार्टी के सभी 12 मण्डलों में संगठन संरचना पुरी करने के लिए मण्डल प्रवासी घोषित किये। इसमें ग्रन्थालय निर्माण प्रदेश प्रमुख राजेन्द्र बोराणा को महामंदिर एवं लालसागर मण्डल, पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अशोक व्यास को पावटा व राईकाबाग मण्डल, जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार सेानी को खाण्डा फलसा व त्रिपोलिया मण्डल में, पूर्व पार्षद एवं ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री भंवरलाल प्रजापत रातानाडा एव शास्त्रीनगर मण्डल का प्रवासी कार्यकर्ता नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में पूर्व जिला उपाध्यक्ष नाथुसिंह राठौड़ मसुरिया व चौपासनी मण्डल, जिला उपाध्यक्ष नरेश सुराणा सूरसागर एवं प्रतापनगर मण्डल मे मण्डल प्रवासी की जिम्मेदारी दी गई है यह सभी मण्डल प्रवासी भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओ एवं पार्टी पदाधिकारियों से सम्पर्क कर प्रत्येक मण्डल में मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यसमिति की सूची बनाकर कार्यसमिति में सम्मिलित किये जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी एवं जिला प्रवासी श्री मदन राठौड़ के माध्यम से प्रदेश कार्यालय को सौपेगें। इन सभी प्रवासी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है अगले तीन दिनों में इस कार्य को सम्पूर्ण करें। - जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का राजस्व वसूली अभियान शिविर 17 से
जोधपुर। जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग द्वारा राजस्व वसूली अभियान के लिए योजनाबद्ध षिविरों के आयोजन किए जाएंगे। अधिषाषी अभियंता ने बताया कि समयबद्धत षिविरों के अनुसार व्यास पार्क में 17 से 29 फरवरी तक लगने वाले षिविरों में चंादपोल के अंदर व बाहर का क्षेत्र, तापडिय़ा बेरा, भागी पोल से जुडा क्ष्ैात्र,नवचौकिया, नायो का बड, विद्याशाला स्कूल, बाईजी आश्रम वितरण क्षैत्र आडा बाजार से लखारा बाजार, कुम्हारीया कुआ से खाण्डा फलसा, सिवान्ची गेट, कबुतरों का चौक, इस्हाकीया स्कूल के उपभोक्ता भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार 17 से 29 फरवरी तक नगर उपखण्ड कबीर नगर में लगने वाले षिविर में कबीर नगर भील बस्ती, सुरज बेरा वितरण क्षैत्र, सुरज बेरा भुपिया बस्ती, व्यापारियों का मोहल्ला, रूपावतो का बास, कालुराम जी की बावडी, भैरू चौक, सिघियों की गली, भोजावतो का बास,,मन्ना की बाडी, उटो की घाटी, प्रकाशनी नई पुरानी भाकरी बास,रेडियों चौराहा, खरबुजा बावडी इत्यादी क्षैत्र। रावटी, , गोयलो की ढाणी, काली बेरी, गण्डेरों की ढाणी, तिवरी रोड, सोढो की ढाणी आदी वितरण क्षैत्र, नगर उपखण्ड गांधी मैदान में लगने वाले षिविर में सरदारपुरा ए से बी रोड , नेहरू पार्क, बख्तसागर, शनिश्चरी का थान से उम्मेद अस्पताल, उम्मेद अस्पताल से बी पी पेट्रोल पम्प से अहिसा पार्क, के सी लोन से बी रोड, से नानक स्टोर तक। राजदान अस्पताल, घोडो का चौक, राजदादी अस्पताल, रावतों का बास, नृससंह धडा, जालप मोहल्ला, जालोरी गेट से पुरी तिराहा, महावीर काम्पलेक्स चैराया, सरदारपरुा सी रोड, कुम्हारों का बास, गोल बिल्डिग से शनिश्चर जी का मंदिर, नगर उपखण्ड प्रताप नगर षिविर में भीका प्याऊ, जगदम्बा कॅालोनी, संजय कोलोनी, प्रताप नगर, मीरा कॅालोनी, कायलाना चौराहा, हुडको टंकी से जुडे क्षैत्र, आखलिया चौरया, मसूरिया हिल, बलदेव नगर, 12 वीं रोड के उपरी क्षैत्र से बोम्बे माटर्स तथा 17 से 29 फरवरी तक नगर उपखण्ड फतेहसागर में लगने वाले षिविर में नागोरी गेट के अन्दर का क्षैत्र किला रोड, कागा कागडी, अजय चौक, विजय चौक, कलाल कोलोनी, बागर, त्रिपोलिया , माणक चौक, मकराण मोहल्ला । हाथीराम का ओडा, जालौेरीयों का बास, माहावतो का बास से घास मंण्डी तक, बम्बा मौहल्ला, पुराना स्टेडियम, हनुमान भाखरी, आसन उदय मन्दिर, गउ फाटक, कलाल कोलोनी, नया तालाब, गुलजारपुरा, उम्मेद चौक, लायकान मोहल्ला आदि क्षैत्र के उपभोक्ता भाग ले सकेंगे। - सेवा प्रदाताओं की समीक्षा बैठक आयोजित
जोधपुर। जिले के ई-मित्र परियोजना से संबंधित स्थानीय सेवा प्रदाताओं की समीक्षा बैठक गुरूवार को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक एस एल भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त निदेशक भाटी ने ई-मित्र धारकों द्वारा उपभोक्ताओं से दर सूचि से अधिक राशि लेने तथा बिजली व पानी के बिलों पर सील लगाकर देने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय-समय पर ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला समन्वयकों को कहा कि कोई भी ई-मित्र कियोस्क धारक, ई-मित्र पोर्टल के अतिरिक्त किसी माध्यम से बिजली व पानी के अन्य बिलों को जमा नहीं करें अगर ऐसा कोई प्रकरण पाया गया तो नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । उन्होंने कहा कि ई-मित्र के नोन ट्रंाजेक्टिव न हो के लिए स्वयं के स्तर पर कार्यवाही व समय समय पर उनकी जांच करें। बैठक में उप निदेशक महेन्द्र चौधरी ने ई-मित्र प्लस मशीनों के अधिक उपयोग के लिए दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिले के 14 स्थानीय सेवा प्रदाताओं के जिला समन्वयक उपस्थित थे। अतिरिक्त निदेशक ने अनुपस्थित रहे जिला समन्वयकों को नोटिस जारी करने एवं मुख्यालय को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। - सेवानिवृत बैंक कर्मी को बकाया ग्रेच्यूटी राशि प्रदान करने के आदेश
जोधपुर। नियत्रंण अधिकारी अन्तर्गत गे्रच्यूटी भुगतान अधिनियम एवं सहायक श्रम आयुक्त (केन्द्रीय), जोधपुर ने भारतीय स्टेट बंैक को एसबीबीजे से सेवानिवृत कर्मचारी की बकाया ग्रेच्यूटी राशि के भुगतान करने का आदेश पारित किया।
नागौर निवासी सेवानिवृत बैंककर्मी मांगीलाल जागिड़ की ओर से अधिवक्ता किशोर कुमार व्यास ने तर्क प्रस्तुत करते हुये कहा कि प्रार्थी की नियुक्ति एसबीबीजे बैंक में जनवरी 1984 में हुई थी और प्रार्थी द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृति योजना के तहत अप्रैल 2017 में स्वैच्छिक सेवानिवृति बैंक से ले ली और सेवानिवृति के समय बैंक द्वारा 10 लाख रूपये गे्रच्यूटी राशि का भुगतान किया गया। जो कि स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर ऑफिसर्स सर्विस रेगुलेशन 1979 के तहत नहीं दिया गया। उक्त गे्रच्यूटी राशि में मंहगाई भत्ते एवं अन्य भत्तो की राशि नही जोडी गई और न ही रेगुलेशन में दिये गये प्रावधानों का पूर्णतया पालन किया गया। अप्रार्थी बैंक की ओर से तर्क दिया गया कि प्रार्थी को नियमानुसार गे्रच्यूटी राशि अदा कर दी हैं तथा साथ ही प्रार्थी ने देरी से विवाद प्रस्तुत किया हैं। इस आधार पर ही प्रार्थी किसी राहत को पाने का अधिकारी नहीं है और प्रार्थी ने अपनी ग्रेच्यूटी राशि भी पूर्व में प्राप्त कर ली हैं।
नियत्रंण अधिकारी अन्तर्गत गे्रच्यूटी भुगतान अधिनियम एवं सहायक श्रम आयुक्त (केन्द्रीय), जोधपुर द्वारा दोनो पक्षों को सुनकर यह आदेश पारित किया कि भारतीय स्टेट बैंक, सेवानिवृत कर्मचारी को ग्रेच्यूटी की अन्तर राशि 3 लाख 79 हजार 879 रूपये का भुगतान 10 प्रतिशत ब्याज के साथ 30 दिन के भीतर-भीतर सेवानिवृत बैंक कर्मी को अदा करे। - अयोग्यता के कारण बिगड़ी देश की अर्थव्यवस्था
जोधपुर। सम्पूर्ण क्रांति मंच के राष्ट्रीय महासचिव सोहन मेहता ने मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबन्धन एवं अर्थ के मोर्चे में छाई अव्यवस्था के चलते खुदरा महंगाई की दर 7.95 प्रतिशत से बढ़ते, बेरोजगारी की दर 8.4 प्रतिशत से बढऩे तथा गैस के दाम एक ही बार में एक साथ 150 रुपये बढ़ाने से विषम हालात उत्पन्न हो गए हैं और आमजन मानस के सामने आसन्न संकट जो गहरा गया है उस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मांग की है कि महंगाई, मुद्रा स्फिति, उत्पादकता, निवेश, श्रम व खनिज क्षेत्र, निर्यात एवं आर्थिक ढांचे के चरमराने के चलते देश में गहराता अर्थ संकट केन्द्रीय सरकार की असफलता, असक्षमता व अयोग्यता के कारण ही उत्पन्न हुआ है। मेहता ने कहा कि अच्छे दिनों का नारा व साफ सुथरी सरकार का वादा कर मोदीजी की सरकार जनमानस के साथ धोखा व विश्वासघात करने पर उतर आई है। मेहता ने कहा कि हालात इतने विषम व भयावह हो चुके हैं कि समय रहते इन हालातों पर निंयत्रण नहीं हुआ तो जनमानस का जीवन ही संकटों की विषमताओं से घिर जायेगा।