- कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा शहीदों दी श्रद्धांजलि
जोधपुर । ऋषि फिटनेश सेन्टर द्वारा शुक्रवार को पुलवामा के शहीदों कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
फिटनेश प्रशिक्षक नौशाद अन्सारी व डायरेक्टर भवनेश जांगिड ने बताया कि पिछले साल पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा जिन्होंने हमारे राष्ट्र की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा। पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को सुबह ऋषि फिटनेश द्वारा हाथों कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर फिटनेश प्रशिक्षक नौशाद अन्सारी, डायरेक्टर भवनेश जांगिड़, एस.बी. निम्बावत, गुलाम मोहम्मद, रमेश सारस्वत, अनिल पंचारिया, आसिफ अंसारी, इरफान खान, अर्जुनसिंह पंवार, दीपक शर्मा, कुलदीप शर्मा, वसीम खान, मोहम्मद शाकीर, शाहरूख खान, उस्मान खान, लियाकत अली, प्रदीप बारासा, आकाश, सपना पुरोहित, मंजू पारिक, संध्या, निकीता आदि शामिल हुए।
Post Views: 42
Back to top button