काजरी में शोध क्षेत्रों के लिए मंथन कल

  • किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी में जुटेंगे कई शोधार्थी
    जोधपुर। केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) जोधपुर द्वारा शनिवार को किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी इस संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा निदेशक काजरी, डॉ ओपी यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। संगोष्ठी के पूर्व संस्थान के विभिन्न शोध क्षेत्रों में किए जा रहे शोध कार्यों का अवलोकन करेंगे।
    डॉ यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पश्चिमी राजस्थान के किसान भाग ले रहे हैं। सभी किसान पहले शोध क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे तथा संस्थान में चल रहे अनुसंधान गतिविधियों से स्वयं रूबरू होंगे। इस दौरान संस्थान के वैज्ञानिक उन्हे फसल वाटिका में रबी फसलों की अनेक किश्मों के उत्पादन, सब्जी उत्पादन, संरक्षित खेती, जीरा उत्पादन, फलोत्पादन, पशुधन उत्पादन एवं प्रबंधन, नैपियर घास एवं पशु चारा उत्पादन तथा सौर ऊर्जा इत्यादि के बारे में जीवंत प्रदर्शन दिखाएंगे। इस संगोष्ठी में किसान- वैज्ञानिक संवाद के दौरान किसानों के कृषि एवं पशुपालन संबंधी सभी समस्याओं तथा शंकाओं का समाधान भी किया जाएगा।
  • आसोप के कबूतर भी है करोड़पति
    जोधपुर। इंसानों के पास तो बैंक बैलेंस और अचल सम्पति होती है लेकिन भोपालगढ क्षेत्र के आसोप गांव के भामाशाहों की बदौलत वहां के कबूतर भी करोड़पति है और उनके नाम जमीन के साथ बैंक खाते में बैलेंस भी है। प्राप्त जानकारी अनुसार भोपालगढ उपखंड के आसोप गांव में ऐसा ही मामला है जहां पर गांववासियों ने कबूतरों को दाना चुगाते चुगाते किसी भामाशाह ने अपनी जमीन कबूतरों के लिये दान दे दी है जो किसी ने कबूतरों को चुगाने के लिये चबूतरे बना दिये है। यही नहीं ग्राम वासियों ने मिलकर एक कबूतरदान कमेटी का भी गठन कर लिया है। इस कमेटी के पास कबूतरों के नाम पर करीब 365 बीघा जमीन भी है। जिसकी कीमती करोड़ में बताई जा रही है। यही नहीं कबूतरों के नाम से बैंक खाता भी खुलवा दिया है। जिसमें 40-50 लाख रूपये भी जमा है। कमेटी ने गौशाला बनाने का निर्णय लिया है। कबूतरों के खाते से भी इस गौशाला के निर्माण के लिये दस लाख का दान देने के समाचार है।
  • राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग ने की सुनवाई
    जोधपुर। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के रजिस्ट्रार न्यायाधीश ओमी पुरोहित की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाऊस में विभिन्न विभागों के लम्बित 20 प्रकरणों पर सुनवाई की गई। सुनवाई में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण, पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, नगर निगम, जिला आबकारी अधिकारी, जोधपुर विकास प्राधिकरण, जोधपुर डिस्कॅाम एवं जिला शिक्षा अधिकारी के अधिकारी उपस्थित थे।
    राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के रजिस्ट्रार ओमी पुरोहित ने अधिकारियों को राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग से संबंधित प्रकरणों में नियमानुसार शीघ्र जांच एवं कार्यवाही कर समयावधि में प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लम्बी अवधि से लम्बित प्रकरणों को राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के प्रकरणों की सूचना निर्धारित समयावधि में भिजवाने एवं शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
    सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर कार्यालय से संबंधित सिलिकोसिस के दो प्रकरणों में भुगतान की स्वीकृति जारी करने की जानकारी देने पर उन्होंने प्रकरण में परिवादियों को भुगतान हो जाने की सूचना भिजवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ‘नाले में डूबे मॅंा-बेटे‘ की रिपोर्ट प्रस्तुत कर नगर निगम के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पीडि़त परिवार को नियमानुसार मुआवजा राशि का भुगतान किया जा चुका है। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जब्बरसिंह के परिवाद में चार्जशीट कार्यवाही अधीन होने की जानकारी देने पर रजिस्ट्रार ने लिखित में सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिए। नगर निगम के उपायुक्त द्वारा एक प्रकरण में रिपोर्ट भिजवाने तथा एक अन्य परिवाद बाबुलाल में परिवादी को नियमानुसार भुगतान नहीं दिए जा सकने की जानकारी दी गई। इसी प्रकार जोधपुर डिस्कॅाम ग्रामीण द्वारा अशोक कुमार मेघवाल के परिवाद में बताया गया कि स्व0 खियंाराम की धर्मपत्नी के खाते में नियामानुसार मुआवजा राशि जमा करवा दी गई है। शिक्षा विभाग में लम्बित प्रकरण पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत कर अवगत करवाया कि सरोज बाला के खाते में राशि जमा करवा दी गई है।
  • अधिकरण की चलपीठ का गठन
    जोधपुर। राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण द्वारा 18 से 20 फरवरी तक अधिकरण की चलपीठ जोधपुर का गठन किया गया है। अधिकरण के रजिस्ट्रार ने बताया कि चलपीठ के सदस्य डा0 धर्मेन्द्र भटनागर एवं जस्साराम चौधरी द्वारा 18 फरवरी को स्थानान्तरण अपीलों की सुनवाई तथा 19 एवं 20 फरवरी को आवश्यक अपीलों की सुनवाई करेंगे।
  • उद्यम समागम कार्यक्रम संबंधी बैठक सोमवार को
    जोधपुर। केन्द्रीय व राज्य की औद्योगिक विकास योजनाओं की जानकारी उद्यमों को उपलब्ध करवाने के लिए 5 व 6 मार्च को जिला उद्यम समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि उद्यम समागम कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी।
  • विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक सोमवार को
    जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में 17 फरवरी को विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह 3 बजे आयोजित की जाएगी। महाप्रबंधक एवं सदस्य सचिव जिला उद्योंग केन्द्र ने बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन, रीको, जोधपुर विकास प्राधिकरण, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, नगर निगम, निफ्ट, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग(एन एच) नागौर एवं अन्य विभागों से संबंधित प्रकरणों पर विचार विमर्श के साथ ही राजस्थान प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण मण्डल से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button