फिल्म ‘KGF 2’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं रवीना टंडन
नई दिल्ली। ‘टिप-टिप बरसा पानी’ से अपने फैंस का चैन लुटने वाली रवीना टंडन वैसे तो कई समय से फिल्मों से दूर हैं। उन्हें अक्सर टीवी शो या विज्ञापनों में ही देखा गया है। लेकिन अब फिर से रवीना टंडन बड़ें पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। जी हां, फिल्म ‘केजीएफ 2’ के साथ रवीना फिर से वापसी कर रही हैं। जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड नज़र आ रही हैं। रवीना टंडन फिल्म ‘KGF 2’ में पुलिसकर्मी रमिका सेन के किरदार में देखा जा सकता है। बता दें कि जल्द ही ‘केजीएफ का पार्ट 2’ आने वाला है। रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में अभिनेत्री रवीना टंडन और यश दोनों लुक देते नजर आ रहे हैं। रवीना टंडन ने बुमरैंग वीडियो शेयर किया था। वीडियो शेयर करते हुए रवीना टंडन ने लिखा कि ‘जब लुक भी जान ले सकता है.. रॉकी भाई के लिए डेथ वारंट जारी हो चुका है।’ इंस्टाग्राम पर वीडियो को पोस्ट करते हुए रवीना ने कैप्शन देते हुए लिखा, ये वारंट चीज़़ है बड़ी मस्त-मस्त, लेकिन फिर भी रॉकी की अनुमति की जरूरत है।’ उनके इस पोस्ट के देखते हुए सुपरस्टार यश ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपडेट किया। उन्होंने इस पोस्ट पर लिखा, रमिका सेन भले ही रॉकी की जगह पर नहीं आ सकती है। लेकिन रवीना मैम का यश के घर में स्वागत है। आप के साथ फिल्म में काम करने को लेकर मुझे बहुत खुशी है मैम। चलिए अब विस्फोट करते हैं।’ बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी मुख्या भूमिका में नज़र आएंगे।