नौशाद अन्सारी को बेस्ट टे्रनर अवार्ड ‘दिल्ली श्री-2020’ से सम्मानित
- बॉडी बिल्डिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन (रजि.) दिल्ली द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया
- अंसारी का बॉडी बिल्डरों द्वारा माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया
जोधपुर । फिटनेश प्रशिक्षक नौशाद अन्सारी को बेस्ट टे्रनर व कोच अवार्ड दिल्ली श्री-2020 से बॉडी बिल्डिंग स्पोर्ट्स एसोसिएश (रजि.) द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स दिल्ली में प्रदान किया गया।
डायरेक्टर भुवनेश जांगिड़ व विनित जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि नौशाद अन्सारी को बेस्ट टे्रनर व कोच अवार्ड ‘दिल्ली श्री-2020’ बॉडी बिल्डिंग स्पोर्ट्स एसोसिएश (रजि.) द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया है। जांगिड़ ने बताया कि नौशाद अंसारी हमेशा से ही सूर्यनगरी का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर रोशन करते आए है। इन्होंने सूर्यनगरी का मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है यह हमारे लिये गौरव की बात है। अवार्ड मिलने पर डायरेक्टर विनित जांगिड़ व भुवनेश जांगिड़ व फिटनेश सेन्टर के सभी बॉडी बिल्डरों ने उनका साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। डायरेक्टर जांगिड़ ने बताया कि नौशाद अंसारी की रूचि ने आज उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया। इन्होंने सूर्यनगरी में बॉडी बिल्डरों बेहतर प्रशिक्षण देकर आज यह मुकाम हासिल किया है।
इस मौके पर डायरेक्टर विनित जांगिड़ व भुवनेश जांगिड़, मदनसिंह राठौड़, वसीम नागौरी, इमरान रंगरेज, विराट, आकाश शर्मा, मोहित शर्मा, एस.बी. निम्बावत, इमित्याज खान, गुलाम मोहम्मद, अनिल पंचारिया, आसिफ अंसारी, इरफान खान, अर्जुनसिंह पंवार, दीपक शर्मा, कुलदीप शर्मा, मोहम्मद शाकीर, उस्मान खान, लियाकत अली, प्रदीप बारासा, सपना पुरोहित, मंजू पारिक, संध्या, निकीता आदि फिटनेश प्रशिक्षक नौशाद अन्सारी का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।