वार्षिकोत्सव एवं विदायी समारोह आयोजित
जोधपुर। श्री सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर, जोधपुर में मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं विदायी समारोह का भव्य आयोजन घनश्याम ओझा पूर्व महापौर नगर निगम, जोधपुर के मुख्य आतिथ्य, टी. के. सिंहजी अध्यक्ष राजस्थान राज्य आट्या-पाट्या संघ की अध्यक्षता एवं माणकरामजी चौधरी सरपंच प्रतिनिधि गंगावास, सागरमलजी जाणी शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष कल्याणपुर, शम्भूसिंहजी मेड़तिया राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष, गणपतसिंहजी जैतावत राष्ट्रपति अवार्डी व. शारीरिक शिक्षक, हापूरामजी चौधरी प्रदेशाध्यक्ष राज. शा. शिक्षक संघ, राजेंद्रजी कलाल व. शा. शिक्षक, मुकेशजी मांडण निर्देशन ड्यन वुड्स शिक्षण संस्थान, जगरामजी गोदारा निदेशक आदर्श बा. सी. से. स्कूल चौखा, जसवंतसिंहजी इन्दा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एबीवीपी, रमेशजी शर्मा व. शा. शिक्षक, बंसीलाल भाटी प्रधानाचार्य अन्ध विद्यालय जोधपुर के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मंच संचालन डॉ. पूनमसिंह जाखड़ ने किया। छात्र-छात्राओं ने भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने अपनी ओर से कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थान की ओर से विद्यार्थियों को विद्यालय रत्न, विद्यालय गौरव, विद्यालय प्रतिभा सम्मान से नवाजा। मेहमानों ने विद्यार्थियों को सच्ची लगन से जीवन पथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया।