जेडीए को नीलामी से 1.50 करोड़ से अधिक की आय

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा माह फरवरी-मार्च 2020 भव्य नीलामी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नीलामी कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को प्राधिकरण द्वारा सुन्दरसिंह भण्डारी नगर आवासीय योजना स्थित कार्नर एवं सामान्य भूखण्ड़ों की नीलामी की गई। जेडीए द्वारा सुन्दरसिंह भण्डारी नगर आवासीय योजना के कॉर्नर भूखण्ड़ संख्या 183 हेतु 21,700 रूपए प्रति वर्गमीटर, कॉर्नर भूखण्ड़ संख्या 380 हेतु 24,900 रूपए प्रति वर्गमीटर, कॉर्नर भूखण्ड़ संख्या 131 हेतु 18,500 रूपए प्रति वर्गमीटर की उच्चतम बोली लगाई गई। इसी तरह अन्य भूखण्ड़ संख्या 91 हेतु 17,500 रूपए प्रति वर्गमीटर की उच्चतम बोली लगाई गई। प्राधिकरण की नीलामी कमेटी द्वारा सभी भूखण्ड़ों हेतु लगाई गई उच्चतम बोली को पर्याप्त मानते हुए शेष राशि जमा करवाने के निर्देश प्रदान किए गए। मंगलवार को नीलामी से जेडीए को 1 करोड़ 59 लाख की आय प्राप्त हुई।
जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आज बुधवार दिनांक 19 फरवरी 2020 को विजयराजे सिंधिया आवासीय योजना में स्थित भूखण्ड़ों की नीलामी का आयोजन रखा गया है। सभी प्रकार के भूखण्ड़ों की नीलामी प्राधिकरण परिसर में प्रात: 10:30 बजे से शुरू की जाएगी। माह फरवरी-मार्च 2020 में होने वाली नीलामी का विस्तृत कार्यक्रम व शर्तें प्राधिकरण की वेबसाईट ूूूण्रवकीचनतरकंण्वतह पर देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button