चलती गाड़़ी़ में लगी आग, 11 लोग थे सवार, बाल-बाल बची जान
उदयपुर। जिले के गोगुुन्दा पिंडवाडा हाईवे पर चोरबावड़ी के समीप अचानक एक गाड़ी में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, गुजरात के बड़ौदा निवासी 11 यात्री उदयपुर से अंबाजी जा रहे थे तभी हाइवे के चोर बावड़ी के समीप गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से गाड़़ी़ में आग लग गई । चालक ने गाड़ी को फुर्ती से सड़क किनारे रोक सभी यात्रियों को बाहर निकाल दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।