बॉलीवुड सिंगर जावेद अली का लाइव कन्सर्ट 29 को
जोधपुर। हिन्दी फिल्मों व टेलीविजन पर अपनी सुरीली, क्लासिकल व सूफी आवाज से विशेष पहचान बनाने बाले सिंगर जावेद अली 29 फरवरी को पालरोड स्थित अमरगढ़ रिसोर्ट में होने वाले इरादा संस्थान के एटरनल रागा्स के सांतवें लाइव कन्सर्ट में राजस्थानी मांड गीत केसरिया बालम आवोनी पधारो म्हारे देश.. पेश करेंगे। इसके साथ ही फिल्मी गीत, सूफी व अपने एलबम के अनेक गीत जोधपुर की धरती पर प्रस्तुत करेंगे। इवेन्ट संयोजक विनय जोशी व शेखर थानवी है।इरादा सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था के उपाध्यक्ष गुरुदत्त पुरोहित व मनोज पुरोहित ने बताया कि जावेद अली के साथ मशहूर फीमेल प्लेबैक सिंगर मनीषा जम्बोटकर अपनी गायकी पेश करेंगी। वहीं हिनदी फिल्मों में संगीत वाद्य बजाने वाले धनंजय वाबले, अश्विन रोकड़े, डेनीयल सतामकर, मेडीनी कुमार नाथ, मनीष कुलकर्णी, अरुण मोहिते व जॉन फर्नाणीस जावेद अली के साथ संगत करेंगे। संस्था के सदस्य एडवोकेट आनन्द पुरोहित ने बताया कि जोधपुर में होने वाले जावेद अली के कार्यक्रम को लेकर आम नागरिकों में बहुत उत्साह है। इतने मशहूर सिंगर का लम्बे समय बाद जोधपुर में प्रोग्राम हो रहा है। इरादा की सचिव डॉ संगीता गट्टानी व कोषाध्यक्ष सुरेखा मून्दड़ा ने बताया कि जावेद अली के साथ साथ इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेंगे हिन्दी फिल्मों, टेलीविजन सीरियल, म्यूजिक एलबम व विश्व भर में होने वाले लाइस कन्सर्ट में रिद्म प्राग्रामर, परक्युसिस्ट व ऑक्टोपैड, ड्रम व अन्य साज बजाने वाले अनूप शंकर। उन्होंने बताया कि अनूप शंकर ने अमिताभ बच्चन, सलमान खान, श्रीदेवी, शाहरूख खान, आमिर खान, ऐश्वर्या राय सहित अनेक कलाकारों के साथ लाइव शो में रिद्म पर संगत कर चुके है। वहीं सारेगामापा व अन्ताक्षरी सहित अनेक म्यूजिकल रियलटी शो में तथा कूली न. वन, कभी खुशी कभी गम, बाजीगर, गर्दिश,मुन्ना भाई सहित अनेक हिन्दी फिल्मों में संगीत में रिद्म में उनकी महती भूमिका रहीे है।