खाली समय में पुस्तकों को अपना मित्र बनाएं
जोधपुर। सेंट्रल एकेडमी की पाल शाखा में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुस्तक वुवन लव की लेखिका व स्कूल की पूर्व छात्रा सुश्री हिताक्षी मेवाड़ा ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि विद्यालय की लाइब्रेरी में पुस्तकें पढक़र ही लेखन के क्षेत्र में रूचि जागृृत हुई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को खाली समय में पुस्तकों को अपना दोस्त बनाने की सलाह दी। साथ ही अपनी उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों के प्रति आभार जताया। प्रधानाचार्या श्रीमती ममता झा ने विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते स्कूल को हाल ही में मिले एक्सीलेंस अवार्ड के बारे में जानकारी दी।