चौहान ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट कोचिंग एक्सीलेंस प्रोग्राम में उत्तीर्ण
जोधपुर। अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी प्रेमसिंह चौहान ने ओजीक्यू (ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट) द्वारा आयोजित पाठयक्रम को उत्तीर्ण कर लिया है। एक साल तक चले इस प्रोग्राम में उनके अलावा देश से सिर्फ 9 और खिलाडिय़ों का चयन किया गया था जिसमें पूर्व नेशनल चौंपियन व इंटरनेशनल प्लयेर सयाली गोखले, अरुंधति पटवाने, आदित्य प्रकाश, जगदीश यादव, जीबी वर्गीज, अजय दयाल, पवन मलिक व रजनीकांत शामिल थे। प्रशिक्षण के दौरान अनेक विश्वस्तरीय प्रशिक्षकों ने भारत आकर खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जिसमें बैडमिंटन के लीजेंड डेनमार्क से मोर्टेन फ्रॉस्ट, इंडिया के प्रकाश पादूकोण व विमल शामिल है। इन प्रशिक्षकों ने ने प्रतिभागियों को अनेक गुर सिखाए। उल्लेखनीय है कि भारतीय जीवन बीमा निगम में हॉयर ग्रेड असिस्टेंट के पद पर कार्यरत प्रेमसिंह चौहान यह कोर्स करने वाले पहले नॉर्थ इंडियन है।