समाज को बदलाव के लिए युवाओं को आना होगा आगे
जोधपुर। जोधपुर युवा मंसूरी समाज संस्थान के जीते हुए पदाधिकारियों को सम्मानित एवं पद देने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के अध्यक्ष यूनुस मंसूरी उपस्थित थे। यूनुस मंसूरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बदलाव के लिए युवाओं को आगे आना होगा, क्योंकि युवा में जो ऊर्जा उत्साह होता हैं। उससे कई बड़े बड़े बदलाव आए हैं। इसलिए युवाओं को इसकी जिम्मेदारी समझते हुए समाज में हर काम के लिए समय निकाल कर आगे आना होगा।
यूनुस मंसूरी ने कहा कि मंसूरी समाज 200 से ज्यादा नामों से पहचाना जाता हैं। यह समाज हिंदुस्तान का सबसे बड़ा समाज तो है ही, लेकिन दुनिया में भी सबसे बड़ा समाज मंसूरी समाज हैं। पूरे देश में मंसूरी समाज को अलग-अलग नामों से जाना जाता है और यह सभी एक की वंश के हैं। आज की ये स्थिति में ये बदलाव आ सकता है लेकिन हमें सच का साथ देना होगा। सच हमेशा सच रहता है, सच के साथ रहेंगे तो हर मंजिल आसान होगी। हमारे समाज ने आजादी की कई लड़ाईयां लड़ी है और वतन से मोहब्बत मेरे नबी का फरमान है और हम उसी पर चलते हैं। आप अपने समाज को पहचानिए, अपने हकों के लिए लड़े। सरकार ने कई तरह की सुविधाएं दे रखी और सरकार द्वारा दी जानी वाली सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी जाकिर खान, पिल्लू उस्ताद एंव नवनिर्वाचित पदाधिकारी समीर खान, रईस खान, मोहम्मद रफीक, नासिर खान का सम्मान किया गया और राष्ट्रीय मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने सभी को जीत का सर्टिफिकेट दिया। इस मौके पर मुन्ना, अमजद खान, रियाज, अकरम खान, रईस खान, मोहम्मद साकिर कई समाज के गणमान्य उपस्थित थे।