रक्तदान शिविर के पोस्टर एवं बैनर का विमोचन
जोधपुर। जैन संस्कार मंच द्वारा आगामी 1 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के पोस्टर एवं बैनर का विमोचन मंच द्वारा आयोजित बैठक में किया गया।मंच के संस्थापक सदस्य कमलेश मेहता ने बताया कि शिविर शहर के भीतरी भाग स्थित वद्र्धमान हॉस्पिटल, घोड़ों का चौक में प्रात: 10 बजे आयोजित किया जाएगा। बैठक में शिविर की तैयारियों के विषय में चर्चा की गई। मंच के अध्यक्ष नरेश बागरेचा ने बताया कि दानों में दान रक्तदान के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में मंच के सदस्यों के साथ समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच के सचिव दीपक पटवा ने बताया कि इस रक्तदान कार्यक्रम के मुख्य सहयोगकर्ता तम्बाकू बाजार स्थित सुमंगल सिल्क मिल्स है तथा विज्ञापन सौजन्य रंगरूपमल सा फोफलिया परिवार द्वारा किया जा रहा है।