कुशलगुरु देव की 687वीं पुण्यतिथि कल

जोधपुर। श्री ओसवाल सिंह सभा द्वारा संचालित मंडोर स्थित जैन दादावाड़ी में खरतरगच्छ संघ के तृतीय दादा गुरुदेव कुशलसूरी गुरुदेव की 687 वीं पुण्यतिथि रविवार को मनाई जाएगी।दादावाड़ी के सचिव दिनेश पटवा ने बताया की गुरुदेव की 687वीं पुण्यतिथि पर दादावाड़ी में मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसके अंतर्गत दादागुरु देव की बड़ी पूजा का आयोजन होगा। पूजा जैन भजन गायक कोमलराज कवाड़ एवम धीरज कुमार रांका द्वारा पढाई जाएगी। आयोजन के उपलक्ष्य में समूचे मंदिर प्रांगण को फूल मंडली, रंगोली, रोशनी आदि से सजाया जाएगा।

  • सीआरपीएफ का दीक्षांत समारोह 24 को
    जोधपुर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बैच संख्या 11 के 157 नवारक्षियों का दीक्षांत व शपथ ग्रहण समारोह 24 फरवरी को पालड़ी खिचियान के नवआरक्षी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुलिस उप महानिरीक्षक व प्राचार्य महेंद्र कुमार होंगे। इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button