सामूहिक विवाह समारोह के लिए गणपति लाए
जोधपुर। उन्नति सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आगामी 25 फरवरी को सुबह 10 बजे गंगाणा रोड़ स्थित केशवगढ़ मैरिज पैलेस में होने वाले छठे सर्वधर्म सामूहिक विवाह आयोजन के संबंध में प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वैदिक रीति रिवाज के साथ रातानाडा गणेश मंदिर से गणपति को लाकर कार्यालय में स्थापना की गई। उक्त आयोजन में संस्था के ओमप्रकाश, मनजीत चौहान, सागर छंगाणी, सुनील ओझा, संजीव व्यास, सुनीता शर्मा, अशफाक, घनश्याम सारस्वत, सुरेश, जयगोपाल पुरोहित, पूनम पारीक, श्रीकांत व्यास, सुशील व्यास, आंकित पुरोहित आदि कई सदस्य उपस्थित रहे।