जोधपुर में पहला इंट्रावस्कुलर लिथोट्रिप्सी किया
जोधपुर। कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जोधपुर का पहला इंट्रावस्कुलर लिथोट्रिप्सी किया गया।
जोधपुर निवासी एक व्यक्ति के सीने में अत्यधिक दर्द व सांस लेने में दिक्कत की स्थिति में कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। एंजियोग्राफी के बाद हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ध्रुव शर्मा एवं टीम ने ये निर्णय लिया कि हृदयघात वाली नाड़ी की इंट्रावस्कुलर लिथोट्रिप्सी करनी पड़ेगी। बाद में हार्ट टीम ने यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर लिया। अस्पताल समूह के निदेशक डॉक्टर ध्रुव शर्मा ने बताया कि ऐसा सफल इलाज पश्चिमी राजस्थान में निजी अस्पताल में पहली बार हुआ है मरीज के परिजनों ने डॉ. ध्रुव शर्मा, डॉ. राजू व्यास, डॉ. अमित अ. भरडिया, डॉ. राकेश चौधरी व कृष्णा हॉस्पिटल टीम का आभार जताया। कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जोधपुर में पिछले 6 वर्षो से अब तक 50 हजार हृदय रोगियों का इलाज, 7,000 से ज्यादा एंजियोग्राफी और 3,000 से ज्यादा हृदय शल्य चिकित्सा सफलता पूर्वक संचालित की जा चुकी है।