देश में खुशहाली की कामना की
जोधपुर। जलजोग चौराहा व्यापार संघ के संरक्षक अशोक शर्मा की अगुवाई में शिवरात्रि के मौके पर जलजोग चौराहा स्थित घुमेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की।संघ के अध्यक्ष कपिल अरोड़ा ने बताया कि शिवरात्रि के मौके पर इस बार 117 साल बाद शनि और शुक्र का दुर्लभ योग शिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग को देखते हुए संघ के सभी सदस्यों ने जलजोग चौराहा स्थित घुमेश्वर महादेव मंदिर में तिलक लगाकर पूजा अर्चना कर राज्य व देश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मनसुख सोनी, विरेंद्र कवाडिया, हरदेव प्रजापत, नरेश माकड, रवि, भरत सयानी, जीतू ढोलवानी, भीमराज छाजेड, रमेश कवाडिया, स्वरूप बाहेती आदि मौजूद थे।