कोरोना वायरस के मचाया कोहराम, दशक की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुए बाजार

नई दिल्ली। दुनियाभर के बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार में भी कोराना वायरस का कोहराम दिखाई दिया। जिसकर वजह से शेयर बाजार दशक से ज्यादा समय की साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुआ। एक दिन की गिरावट बात करें तो बाजार ने साढ़े चार पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। सेंसेक्स 38 हजार के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 11200 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। किसी भी सेक्टर की तरफ से बाजार को सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई नहीं दिया। वहीं छोटी और मझौली कंपनियां भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुई हैं। वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों की ओर से भी बड़ी बिकवाली की गई है।

बाजार में देखने को मिली बड़ी गिरावट
शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1448.37 अंकों की गिरावट के साथ 38297.29 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 431.55 अंकों की गिरावट के साथ 11201.75 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 500.47, बीएसई मिड-कैप 472.17 और सीएनएक्स मिडकैप 583.20 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बाजार की इस गिरावट को सप्ताह के लिहाज से एक दशक की सबसे बड़ी गिरावट माना जा रहा है। सेंसेक्स की बात करें तो इस सप्ताह 2872.83 अंक नीचे गिर गया है। वहीं निफ्टी 50 में 879.10 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर में बड़ी गिरावट
आज बैंकिंग आईटी और ऑटो सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो बैंक एक्सचेंज 1265.40 और बैंक निफ्टी 1039.80 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं बीएसई ऑटो 611.07 अंक और बीएसई आईटी 890.92 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीएसई मेटल सेक्टर में 621.38 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। कैपिटल गुड्स 474.42, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 478.12, बीएसई एफएमसीजी 260.54, बीएसई हेल्थकेयर 456.76, तेल और गैस 393.86, बीएसई पीएसयू 250.37 और बीएसई टेक 402.23 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

वेदांता और टाटा मोटर्स के शेयरों में बड़ी गिरावट
आज वेदांता और टाटा मोटर्स के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। वेदांता के शेयरों में 12.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं टाटा मोटर्स के शेयरों में 11.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। टेक महिन्द्रा के शेयरों में 8 फीसदी, टाटा स्टील 7.52 फीसदी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 7.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

रुपए में गिरावट
वहीं दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले में रुपए में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। बाजार बंद होने के बाद रुपया डॉलर के मुकाबले 60 पैसे ज्यादा की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। मौजूदा समय में डॉलर रुपए के मुकाबले करीब 72.40 रुपए पर पहुंच गया है। जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस ने जहां क्रूड ऑयल को सस्ता किया है, वहीं दूसरी ओर करंसी को भी काफी नुकसान पहुंचाने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button