जानें अंकानुसार कैसा रहने वाला आपका आज का दिन

अंक 01: मेहनतकश मजदूरों में पराक्रम की कमी होने से हाथ आए कामों से रूखसत होना पड़ सकता है। मानसिक आलस्य के कारण कार्यों को समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे। अनुकूलता के लिए गरीबों में गर्म दूध का वितरण करें।

अंक 02: वाहन चलाने में असावधानी का खामियाजा तन व धन, दोनों तरफ से भुगतना पड़ सकता है। लाभ हानि की चिंताओं से परे हटकर स्वयं को कार्यों में अतिव्यस्त रखना होगा। अनुकूलता के लिए एक कनेर का पुष्प अपने पास में रखें।

अंक 03: लिखा पढ़ी की वस्तु गुम होने के कारण परेशानी बढ़ेगी। आज का समय मांगलिक कार्यों में बीतेगा। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। सलाह लेकर कोई भी फैसला लें। अनुकूलता के लिए बहते जल में थोड़े से मूंग प्रवाहित करें।

अंक 04: मुकदमेबाजी में अत्याधिक समय व्यतित होने के कारण दैनिक कामकाज प्रभावित होगा। शेयर बाजार में होने वाली हानि अंत में लाभदायक परिस्थिति में बदल सकती है। अनुकूलता के लिए गाय को मीठी रोटी खिलाएं।

अंक 05: आकस्मिक धनागमन की स्थिति को टालने की प्रवृत्ति के कारण लाभ नहीं ले पाएंगे। व्यवसाय में बच्चों को साथ में लेकर किये गए कार्य आश्चर्यजनक सफलता दिलाएंगे। अनुकूलता के लिए भिक्षुक को अनाज दान में दें।

अंक 06: मनोरंजन व कला के क्षेत्र में समय व धन दोनों खर्च होंगे। नौकरों के साथ मिल जुलकर काम करने की नीति पर चलें। संयमित वाणी से परिवार के प्रति प्रतिद्वंदिता कम होगी। अनुकूलता के लिए मौसमी फल का सेवन कर घर से निकलें।

अंक 07: विद्यार्थियों को पढ़ाई के अनुकुल मिले माहौल का अधिक से अधिक फायदा उठाना हितकर रहेगा। जोखिम के काम में बिना अनुभव के हुनर दिखाने का प्रयास न करें। अनुकूलता के लिए पीपल के वृक्ष की जड़ में थोड़ा सा जल दें।

अंक 08: विधि प्रकरणों में उलझ सकते हैं किंतु स्वविवेक से निर्णय लेने पर बाहर निकलने से कम तकलीफें आएंगी। अधिनस्थों के भरोसे कामकाज के नतीजे निराशाजनक रहेंगे। अनुकूलता के लिए दिन के किसी भी समय कुछ देर मौन रहें।

अंक 09: साझेदारी के कारोबार में अच्छे सामंजस्य के कारण मुसीबतों की राहें आसानी से पार हो जाएगी। खाने-पीने में अत्याधिक धन खर्च होने के कारण मासिक बजट गड़बड़ा सकता है। अनुकूलता के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button