विज्ञान प्रदर्शनी में लोहे की पाइप में ब्लास्ट

जोधपुर। सूरसागर थानान्तर्गत कालीबेरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान शुक्रवार शाम एक मॉडल ब्लास्ट होने से छह छात्र घायल हो गए। मॉडल में भरा माचिस की तीली का सोर एक छात्र की एक आंख में जाने से गंभीर चोट आई। पुलिस ने घटनास्थल सील कर एफएसएल से जांच कराई। पुलिस के अनुसार विज्ञान दिवस पर विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी थी, जहां कक्षा ग्यारहवीं के छात्र मॉडल प्रस्तुत कर रहे थे। इस दौरान एक छात्र ने माचिस की तिलियों का सोर एकत्रित किया और छोटे से पाइप में भर दिया। फिर फेविकोल से उसे बंद कर दिया। वह पाइप को तोप बताकर उसमें से गोला बाहर आने का प्रदर्शन करना चाह रहा था। छात्र ने नीचे माचिस की तिली लगाई और कपूर जलाकर पाइप को गर्म करने लगा। पाइप गर्म होने से सोर भी गर्म हो गया और धमाके के साथ पाइप फट गई। आस-पास खड़े छात्र नरेश (१४) पुत्र ओमाराम जाट, तेजाराम (१२) पुत्र विशनाराम प्रजापत, मानसिंह (१७) पुत्र रामेश्वर, जितेन्द्र (१७) पुत्र चंदनराम मेघवाल, कुलदीप (१६) पुत्र भीकाराम प्रजापत व श्याम (१७) पुत्र धनराज मेघवाल घायल हो गए। जितेन्द्र की एक आंख गंभीर घायल हो गईं। वहीं, अन्य छात्रों के सिर, कंधा, चेहरे व हाथ में पर चोटें आईं। विद्यालय प्रशासन घायल छात्रों को एमडीएम अस्पताल लेकर आए और इलाज शुरू कराया। एक आंख में गंभीर चोट की वजह से जितेन्द्र को भर्ती किया गया है। जबकि शेष पांच को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति चन्द्रा, सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) नीरज शर्मा अस्पताल पहुंची और छात्रों से मामले की जानकारी ली। थानाधिकारी किशनलाल मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां ताला लगा मिला। रात को एफएसएल ने मौका मुआयना किया। फिलहाल घटनास्थल को सीज किया गया।
जोधपुर संभाग स्कूल शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला, विद्यालय की प्राचार्य गायत्री बोहरा, शिक्षक व शिक्षाधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उधर, ब्लास्ट को लेकर कुछ परिजन ने विद्यालय में विरोध जताया। जिन्हें समझाइश कर शांत कराया गया। संयुक्त निदेशक सांखला का कहना है कि पांच छात्रों को छुट्टी दे दी गई है। एक के आंख में चोट आई है। जिसका उपचार जारी है। पूरे प्रकरण की जांच शहर सीबीईओ से कराई जाएगी। उसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। प्रोजेक्ट वाला छात्र सुरक्षित अन्य घायल पुलिस का कहना है कि जिस प्रोजेक्ट में ब्लास्ट हुआ वह ईश्वर नामक छात्र का था। उसके कोई चोट नहीं आई। जबकि पास खड़े छह छात्र घायल हुए हैं।
मेला खत्म होने पर मैं अंदर आ गई थी स्कूल में विज्ञान मेला चल रहा था। शाम ४ बजे विज्ञान मेला खत्म करके मैं साइंस शिक्षकों के भरोसे अंदर आ गई। बाहर धमाके की आवाज आई। बाहर आई तो बताया गया कि किसी ईश्वर नाम के छात्र ने बदमाशी की। मैं उस दौरान सभी बातों को छोड़ बच्चों को अस्पताल ले आई। घायल सभी विद्यार्थी हमारी स्कूल के हंै। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है।
– गायत्री बोहरा, प्रिंसिपल, राउमावि कालीबेरी ‘लैब की प्लास्टिक ट्यूब में ब्लास्ट हुआ है। इसके कारणों का पता लगाने के लिए एसीपी नीरज को मौके पर भेजा गया है। एफएसएल से जांच कराकर रात को ही कारण जानने के प्रयास किए जा रहे हैं। एक छात्र के आंख में चोट है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button