राजस्थान में कोरोना वायरस संदिग्ध विदेशी मरीज के मिलने से मचा हड़कंप
जयपुर। जयपुर में शनिवार को कोरोना वायरस का तीसरा संदिग्ध मामला सामने आया है। खास बात यह है कि यह विदेशी नागरिक है और एक निजी अस्पताल से डॉक्टरों ने उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना जांच के लिए रैफर किया है। मरीज की जांच रिपोर्ट आज शाम तक आने की संभावना है।इटली निवासी इस नागरिक को कई दिनों से जुकाम की शिकायत थी। सुबह नागरिक जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ। यहां डॉक्टरों ने इसकी सारी जांच की और पाया कि कोरोना वायरस के लक्षण भी हो सकते हैं। एेसे में इस विदेशी नागरिक को कोरोना संदिग्ध मानते हुए दोपहर को सवाई मानसिंह अस्पताल में जांच के लिए लाया गया।सवाई मानसिह अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. एस.एस. यादव ने बताया कि इटली निवासी 35 वर्षीय इस व्यक्ति को शहर के एक निजी अस्पताल से रेफर किया गया था। अस्पताल में मरीज को स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। कोरोना वायरस के स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए बनाई गई विशेष टीम के चिकित्सक डॉ. श्रीकांत शर्मा और उनके सहयोगियों ने मरीज की प्रारंभिक जांच की।उन्होंने बताया कि मरीज को सांस लेने में दिक्कत थी और कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण पाए गए हैं। इटली में वायरस के काफी संख्या में मरीज मिलने के कारण इस विदेशी व्यक्ति को विशेष देखरेख में रखा गया है। जांच रिपोर्ट आने पर ही आगे का ट्रीटमेंट और बाकी चीजें निर्भर करेंगी।
एसएमएस में अब तक 100 की जांच
इससे पहले सांगानेर निवासी मेडिकल छात्रा को चीन से आने के बाद संदिग्ध मानते हुए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तथा बाद में चौमूं से एक व्यक्ति को एसएमएस अस्पताल लाकर जांच की गई थी। इसके अलावा अस्पताल में कोरोनो की जांच शुरू होने के बाद स्क्रीनिंग के आधार पर अब तक सौ लोगों की सवाई मानसिंह अस्पताल में जांच की गई। सभी की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है।