गुलजारपुरा के बाशिन्दों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौपा
- ज्ञापन में सिवरेज लाइन व्यवस्था सुधारने की मांग
- सीसी रोड लेवल सुधारकर निर्माण करवाने की मांग की
जोधपुर। सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 46 गुलजारपुरा काजी साहब की हवेली रोड खस्ता हालत होने व रोड व सिवरेज लाईन का लेवल सही नहीं होने कारण जगह-जगह सिवरेज का पानी आए दिन रोड पर एकत्रित हो जाता है। जिससे क्षेत्रवासियों व स्कूली बच्चों को इस मार्ग से निकलने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को प्रवास दौरान ज्ञापन सौंपकर मोहल्लेवासियों ने सिवरेज व्यवस्था सुधारने व रोड का सही लेवल निर्माण करवाने की मांगी रखी।
जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी बूथ अध्यक्ष अतीक सिद्दिकी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर प्रवास के दौरान मोहल्लेवासियों द्वारा निम्न समस्याओं के लेकर रोड बनाते समय सहीं मैटेरियल व सही लेवल नहीं लिया गया इस कारण रोड जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। सिवरेज लाइन बनाने में तकनीकी खामियां होने व उसका लेवल सही होने के कारण रोजाना डट जाती है। सिवरेज का गन्दा पानी रोजाना रोड पर एकत्रित हो जाता हैं। सिवरेज पानी रोड पर एकत्रित होने से क्षेत्रवासियों व स्कूली बच्चों को आने व जाने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों के घरों की नींव में पानी भर रहा है इससे मकान गिरने का खतरा बढ़ रहा है। क्षेत्रवासियों व नमाजियों को नमाज पढऩे जाने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। रोड लेवल घरों से उपर चले जाने के कारण सारा पानी घरों में जा रहा है।