जश्ने गरीब नवाज शानों शौकत के साथ मनाया

जोधपुर। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, गरीब नवाज के 808वें उर्स मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी  कौम निवारगरान मौहल्ला बकरामण्डी द्वारा जश्ने गरीब नवाज बड़ी शानों शौकत के साथ मनाया गया। इस मौके तकरीर का प्रोग्राम रखा गया। जिसमें मुकऱीरे खुसूसी अल्हाज मौलाना गुलाम मुस्तफा साहब अशरफी (मुम्बई) व हाफिज व कारी मौलाना इंज़माम साहब अश्फाकी ने कुरआन. ए. पाक की तिलावत से किया व तकरीर पेश की। तकरीर के दौरान देश में अमन व चैन के लिए दुआ मांगी गई। वहीं समाजबन्धुओं देश में भाईचारे को बनाये रखने की गुजारिश की और कोम निवरगरान युवा विकास समिति की जानिब से लंगर का इंतज़ाम किया गया । इस मौके पर कौम के अध्यक्ष हाजी मजहरुल इस्लाम वल, आरीफ साहब, मंजूर साहब सदस्य सद्दिकुल इस्लाम कौम के इमाम अली हसन साहब व रउफ शेख भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button