गजल के रंग-कमल के संग का आयोजन कल

जोधपुर। साहित्यकार मंच की ओर से नोएडा के गजलकार कमलेश भट्ट ‘कमल’ के काव्य पाठ का आयोजन 5 मार्च को नेहरू पार्क स्थित मदन डागा साहित्य भवन में किया जाएगा।
साहित्यकार मंच के अध्यक्ष दिनेश सिंदल ने बताया कि ‘गजल के रंग कमलेश भट्ट ‘कमल’ के संग’ के इस आयोजन में दुबई (यूएई) के वरिष्ठ हाइकुकार व चिंतक केबी व्यास एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर महिपाल भारद्वाज बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।

  • वैकल्पिक सडक़ मार्ग के लिए भूमिगत विद्युत कार्य की स्वीकृति जारी
    जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार जालोरी गेट से तकिया चांदशाह होते हुए पावटा चौराहे तक प्रस्तावित वैकल्पिक सडक़ निर्माण के कार्य के तहत लगभग 117 लाख की अनुमानित लागत से वर्तमान विद्युत तंत्र 11 केवी, एलटी लाइन को भूमिगत किए जाने की तकनीकी स्वीकृति जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा जारी कर दी गई है।
    नगर निगम उपायुक्त आकांक्षा बैरवा ने बताया कि प्रस्तावित वैकल्पिक सडक़ पर सार्वजनिक रोशनी व्यवस्था के लिए लगभग 25 लाख की लागत से नए पोलमय लाइट लगाई जाने के कार्य की निविदा जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित वैकल्पिक सडक़ निर्माण के कार्यों में 75 लाख की अनुमानित लागत से वॉल टू वॉल सीसी रोड, बाउंड्री, वॉल, पेंटिंग कार्य, सीवरेज कार्य भी लिए गए हैं।नगर निगम के अधीशाषी अभियंता सुधीर माथुर ने बताया कि जालोरी गेट से तकिया चांदशाह होते हुए पावटा चौराहे तक बनने वाली इस वैकल्पिक सडक़ से जालोरी गेट से पावटा चौराहे तक के लिए बनी हुई वर्तमान सडक़ पर टै्रफिक की समस्या का समाधान होगा।
  • नाट्य प्रस्तुतियों का मंचन आज शाम
    जोधपुर। समिधा आट्र्स, जोधपुर की ओर से दो एकल नाट्य प्रस्तुतियों का मंचन बुधवार को सायं 7 बजे स्थानीय सूचना केन्द्र के मिनी ऑडिटोरियम में किया जाएगा जिनका निर्देशन वरिष्ठ रंग निर्देशक डॉ. सुनील माथुर ने किया है।
    कार्यक्रम संयोजक यश माथुर ने बताया कि इसके अन्तर्गत एक उर्दू कहानी व एक हिन्दी नाटक का मंचन होगा। प्रथम प्रस्तुति के रुप में मुंशी प्रेमचन्द लिखित कहानी दुनिया का सबसे अनमोल रतन का मंचन किया जाएगा जो स्वतन्त्रता पूर्व प्रेमचन्द के प्रतिबन्धित कहानी संकलन ’सोजे वतन’ में से ली गयी है जिसका प्रकाशन स्वतन्त्रता पश्चात हुआ है। इस कहानी को मंच पर युवा रंगकर्मी राजवीर सिंह द्वारा साकार किया जाएगा।
    दूसरी प्रस्तुति सुप्रसिद्ध लेखिका नादिरा जहीर बब्बर के बहुचर्चित नाटक दयाशंकर की डायरी है जिसमें एक महत्वाकांक्षी ग्रामीण परिवेषीय युवक के अभिनेता बनने का सपना लिये मुम्बई जाना और वहां की भागदौड़ व चकाचौंध से भरी जिन्दगी से सामन्जस्य न बिठा पाने से भटकाव के कारण अवसाद व चिन्ताग्रस्त होकर मनोविकार की स्थिति में पहुंच जाने की कहानी है। इस चुनौतीपूर्ण कथानक को मंच पर युवा रंगकर्मी शोभित माथुर साकार करेंगे। दोनों ही नाटकों का निर्देशन नगर के वरिष्ठ रंग निर्देशक डॉ. सुनील माथुर ने किया है और पाश्र्व में सहयोग यश माथुर कर रहे हैं।
  • न्यायालय परिसर स्थानांतरित करने की मांग
    जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष रणजीत जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
    महासचिव प्रहलादसिंह भाटी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मुख्य न्यायाधिपति को प्रतिवेदन प्रेषित कर मांग की गई कि जिला एवं सेशन न्यायालय, जोधपुर महानगर एवं जिला एवं सेशन न्यायालय, जोधपुर जिला के अधिनस्थ न्यायालय हैरिटेज उच्च न्यायालय परिसर सें स्थानाभाव के कारण पावटा प्रथम पोलो व मंडोर मुख्य रोड पावटा में करीब लगभग 17 न्यायालय अपर जिला न्यायाधीश एवं उसके अधिनस्थ आने वाले न्यायाधीशों के न्यायालय स्थित हैं जो कि निजी भवनों में संचालित होने से उनका अत्यधिक किराया है एवं इसके अतिरिक्त वहां न्यायालय कक्ष के स्थान पर अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों के लिए मूलभूत सुविधाएं यथा पीने का पानी, वॉशरूम, पार्किंग, बैठने का स्थान इत्यादि नहीं होने से न्यायालय की कार्यवाही पूर्णतया बाधित रहती है एवं अधिवक्ताओं मेे भी इस विषय को लेकर भारी असंतोष है जिससे पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं को न्यायालय की कार्यवाही में भाग लेने में अत्यंत परेशानी एवं कठिनाई होती है। इसके अतिरिक्त पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में भी मुख्य न्यायाधिपति से पत्राचार द्वारा मांग करती रही है कि जो न्यायालय कचहरी परिसर से बाहर है उन्हे पुन: हैरिटेज परिसर में स्थानांतरित किया जाये। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी, महासचिव प्रहलादसिंह भाटी, उपाध्यक्ष सज्जनसिंह करनावत, सहसचिव गजेन्द्रसिंह तंवर, पुस्तकालय सचिव डिम्पल भाटी, कोषाध्यक्ष बीरबलराम विश्नोई सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
  • पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
    जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के संबंध में समीक्षा की तथा निर्वाचन अनुभाग के प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।जिला निर्वाचन प्रभारी अधिकारियों को चुनाव को शंातिपूर्वक एवं सुचारू रूप से संपन्न करवाने तथा निर्वाचन कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की 6 पंचायत समितियों सेखाला की 20 ग्राम पंचायतें, चामू की 20, देचू की 30, फलौदी की 30, आऊ की 16 एवं लोहावट की 36 ग्राम पंचायतों के प्रथम चरण में सम्मिलित सरपंच एवं वार्ड पंचों के लिए 7 जनवरी को लोक सूचना जारी की गई तथा 9 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के पश्चात विधिमान्य नाम निर्देशन अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य पूर्ण किया गया था। इन पंचायत समितियों के लिए 15 मार्च को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को मतदान दलों की रवानगी होगी तथा 15 मार्च को प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतगणना की जाएगी। 16 मार्च को उप सरपंच के चुनाव करवाये जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 14 मार्च को आयोजित होगा। राजकीय पॅालिटेक्निक महाविद्यालय पुरूष से पंचायत समिति फलौदी, आऊ एवं लोहावट के लिए मतदान दल प्रात: 8 बजे रवाना होंगे तथा पंचायत समिति सेखाला, चामू एवं देचू के लिए मतदान दल प्रात: 11 बजे प्रस्थान करेंगे।
  • अल्पकालीन प्रशिक्षक लगाए जाएंगे
    जोधपुर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद में सेवादाता एजेन्सी के माध्यम से समस्त खेलों के प्रशिक्षकों को अल्पकालीन प्रशिक्षक लगाये जाएंगे।
    जिला खेल अधिकारी गोविन्द सिंह परिहार ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में समस्त खेलों के प्रशिक्षक लगाए जाने है। उन्होंने बताया कि अल्पकालीन प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने के इच्छुक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, एन आई एस डिप्लोमाधारक, सीनियर राष्ट्रीय मेडलिस्ट एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तथा अन्र्तविश्वविद्यालय मेडलिस्ट तथा वेस्ट जोन अन्र्तविश्वविद्यालय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ी अपना आवेदन उम्मेद राजकीय स्टेडियम में क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय में जमा करवा सकते है।
  • भंसाली समाज की कार्यकारिणी का गठन
    जोधपुर। अखिल भारतीय भंसाली समाज जोधपुर शाखा की नव प्रबंध कार्यकारिणी का विधिवत गठन पालरोड स्थित भंसाली भवन में किया गया।
    अध्यक्ष विवेक भंसाली ने बताया कि सर्वसम्मति से गठित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर रिखबराज भंसाली व शीतलराज भंसाली, कोषाध्यक्ष पद पर सुरेश भंसाली, सह सचिव जितेंद्र भंसाली, संगठन मंत्री दलपत भंसाली, प्रशासनिक मंत्री एकलव्य भंसाली, सांस्कृतिक मंत्री सुनिल भंसाली, उद्यमिता मंत्री उपेंद्र भंसाली, प्रचार मंत्री के पद पर दीपक भंसाली का मनोनयन किया गया। इसी प्रकार विनोद भंसाली, प्रकाश भंसाली, अरविंद भंसाली, नरेंद्र भंसाली, गिरीश भंसाली, राजेंद्र भंसाली, नितेश भ्ंासाली, निलेश भंसाली, दीपक भंसाली, दिनेश भंसाली को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। सचिव अभिषेक भंसाली ने बताया कि बालसमंद स्थित दादी माता के आगामी कार्यक्रम हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसमें जीव दया, मानव सेवा आदि कार्य किए जाएंगे।
  • 32 बकायेदारों के सीज आदेश जारी
    जोधपुर। नगर निगम ने समय पर नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने वाले बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। निगम ने पहले चरण में 32 बकायेदारों के सीज आदेश जारी किए हैं। इन बकायेदारों में करीब 1 करोड रुपए से अधिक का नगरीय विकास कर बकाया है। अब जल्द ही इन बकायेदारों के बिल्डिंग को सीज किया जाएगा।
    नगर निगम सुरेश कुमार ओला ने बताया कि निगम की ओर से कई बार नोटिस जारी कर बकायादारो को बकाया राशि जमा कराने के लिए कहा गया लेकिन इसके बावजूद भी कई बकायेदारों द्वारा अभी तक बकाया जमा नहीं करा रहे हैं। निगम ने अब ऐसे बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। आयुक्त ओला ने सभी बकायेदारों से अपील की है कि वह समय पर अपना बकाया नगरीय विकास कर जमा कराए। बकाया जमा नहीं कराने वालों के विरुद्ध निगम सख्त कार्रवाई करेगा और बिल्डिंग के सीज होने के बाद नियमानुसार भारी प्लेंटी राशि लगाकर और पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद ही बिल्डिंग को सीज मुक्त किया जाएगा
    नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि पहले चरण में 32 बकायेदारों की बिल्डिंग के सीज आदेश जारी हुए हैं। विष्णु मिल प्राइवेट लिमिटेड हेमंत नेहल, गोविंद पुरोहित, रामालय, जनता मिष्ठान गोदाम प्रेम किशोर अग्रवाल, अंकित एजेंसी प्रफुल्ल एजेंसी ओमप्रकाश, न्यू शंकर फर्नीचर विंटेज हैंडीक्राफ्ट गुलाबचंद जैन, कृष्णा मार्बल प्रकाश तापडिय़ा, पवन होलसेलर प्राइवेट लिमिटेड धनराज जसराज माहेश्वरी, रानी पेंट्स पिंटू, सुंदर कुल सप्लायर सुंदर गुड़वानी, भगवान ग़ांधी, मोहन राठी अज्जू इंडस्ट्रीज एन्ड रैग्जीन हाउस, ग्रीन प्लाईवुड राजकुमार, यूनाइटेड बोकरा मेकर दिनेश, आइस फैक्ट्री गोविंद चेलानी, आयुषी एजेंसी गौतम महनोत, आयुषी एजेंसी ओमप्रकाश महनोत, मनीष हैंडीक्राफ्ट नवरत्न प्रजापत, आरती अगरबत्ती विजय राठी, अब्दुल रज्जाक एम.के मार्बल्स, मॉडर्न सैटेलाइट इंडस्ट्रीज कैलाश झंवर, जोधपुर मार्केटिंग कंपनी विनोद पटेल, बजरंग कोल्ड डिपो बजरंग पित्ती, सौरभ पोलीमेक्स राकेश राठी, प्लाई होम हॉल बिल्डिंग, प्रेम विलास नमकीन ओम प्रकाश वैष्णव, नाकोडा स्टील फर्नीचर जयप्रकाश, अंजू जोशी, भुवाल एग्रो इंडस्ट्रीज पारसमल मेहता, एचपी गैस गोदाम, चंद्रा गैस एजेंसी कोहिनूर आइसक्रीम किशनलाल के सीज आदेश जारी किए गए हैं।
  • सफाई कर्मचारियों की डीपीसी प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश
    जोधपुर। नगर निगम सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली और जल्द से जल्द डीपीसी प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि बैठक के दौरान निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की जमादार के 92 पद पर पदोन्नति प्रकरणों को आगामी 10 दिन के भीतर वरिष्ठता सूची के आधार पर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं , ताकि जमादार के स्वीकृत 92 पदों पर सफाई कर्मचारियों को पदोन्नत किया जा सके। निगम के सफाई निरीक्षक द्वितीय से सफाई निरीक्षक प्रथम के पद पर पदोन्नति प्रकरणों के संबंध में भी 10 दिन के भीतर सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सफाई निरीक्षक द्वितीय से सफाई निरीक्षक प्रथम के लिए स्वीकृत किया जा सके। आगामी 15 दिनों के बाद उक्त पदों पर पद्दोन्नति के संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी और पदोन्नति की समस्त प्रक्रिया को पूरा कर उप निदेशक (क्षेत्रीय) स्थानीय निकाय विभाग ,जोधपुर को भेजा जाएगा। ओला ने बताया कि इस बैठक के बाद सफाई निरीक्षक प्रथम से मुख्य सफाई निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी। आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि मार्च महीने तक डीपीसी की प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button