जगुआर लैंड रोवर इंडिया और टाटा पावर में भागीदारी

जोधपुर। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने संपूर्ण ईवी चार्जिंग समाधानों की पेशकश के लिये टाटा पावर के साथ भागीदारी की है। टाटा पावर भारत के 24 शहरों में 27 आउटलेट्स के अपने रिटेल नेटवर्क और ग्राहक के आवास एवं/अथवा कार्यालय पर भी जगुआर लैंड रोवर के लिये चार्जिंग समाधान प्रदान करेगा। भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी टाटा पावर 7केडब्ल्यू से लेकर 50केडब्ल्यू क्षमता तक एसी और डीसी चार्जर्स की श्रृंखला प्रदान करने के लिये उत्तरदायी होगी। टाटा पावर चयनित परिसरों में चार्जर्स के इंस्टालेशन और मैनेजमेन्ट तथा अन्य बिक्री-पश्चात संबद्ध सहयोग सेवाओं के लिये पसंदीदा भागीदार होगा।जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रेसिडेन्ट एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा कि टाटा पावर के साथ हमारी भागीदारी जगुआर लैंड रोवर के ग्राहकों के महत्व में भारी वृद्धि करेगी, क्योंकि इससे उनकी चार्जिंग सम्बंधी आवश्यकताओं के लिये संपूर्ण समाधान मिलेगा और भारत में टाटा पावर द्वारा स्थापित की जा रही सार्वजनिक चार्जिंग अवसंरचना के व्यापक नेटवर्क तक सरल पहुंच भी मिलेगी। यह गठबंधन हमारे पहले इलेक्ट्रिक वाहन जगुआर आई-पेस के मालिकों को आसान और बाधारहित चार्जिंग अनुभव देने वाले सही पारिस्थितिक तंत्र के निर्माण की दिशा में एक कदम है। जगुआर आई-पेस का भारत में डेब्यू इसी वर्ष होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button