कोरना वायरस से हिफाजत के साथ अमन चैन की दुआ की

जोधपुर। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 808वें उर्स के मुबारक मौके पर हजऱत ख़्वाज़ा सैयद शाहबात हसन शाह जानशीन दादा मियां सदर बजार लखनऊ और नूरनिया खानकाह जोधपुर की ओर से खलीफा ए आजम हजरत पीर मोहम्मद अरशद कादरी नूरानियां शेर ने आस्तान ए औलिया ख्वाजा गरीब नवाज में चादर पेश कर लंगर तक्सीम किया और कोरना वायरस से देश की जनता की हिफाजत के साथ देश में अमन चैन, भाईचारगी व सिलसिला ए मुहब्बत की दुआएं की।प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 808 वे उर्स के मौके पर हजऱत ख्वाज़ा सैयद शाहबात हसन शाह जानशीन दादा मियां की जोधपुरी पराम्परानुसार आस्तान ए औलिया पर गुलपोशी से इस्तकबाल किया जिसमें रवि सेन, मोहम्मद यासीन, जाकिर, मोहम्मद आसिफ, भूपेन्द्र शास्त्री, नरेन्द्र सिंह, आकिब, सोहेब सहित सभी ने आस्तान ए औलिया के दरबार में गुनाहों की तौबा से मगफिरत की दुआएं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button