रोडवेज बसें फुल,ट्रेनों में कम हुई मारामारी
जयपुर। रंगोत्सव पर्व होली पर यात्रियों को रोडवेज बसों में मारामारी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस बार ट्रेनों में बढ़ाई करीब दो हजार अतिरिक्त सीटों के चलते यात्रियों की भीड़ कम रही है। सोमवार को रोडवेज बसों में यात्रियों की भीड़ रही जबकि रेलवे स्टेशनों पर यात्रीभार कम नजर आया।
रोडवेज प्रशासन ने बीते शनिवार से आगामी बुधवार तक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने और वापसी में शहर लौटने वालों के लिए सौ अतिरिक्त बसों का संचालन किया है। जयपुर से दिल्ली,आगरा,अलीगढ़,ग्वालियर समेत प्रदेश के कई जिलों में यात्रीभार के अनुसार अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं। वहीं आगामी बुधवार को दिल्ली से जयपुर समेत अन्य रूट पर भी अतिरिक्त बसों का संचालन करने की निर्णय रोडवेज प्रशासन ने लिया है। सोमवार को केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप,नारायण सिंह सर्कल समेत कई बस स्टैंड पर रोडवेज बसों में यात्रियों की भीड़ नजर आई। वहीं रोडवेज बसों के अलावा निजी बस संचालकों ने भी सोमवार को अतिरिक्त बसों का संचालन किया है।
दूसरी तरफ इस बार ट्रेनों में यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने मार्च माह में करीब 50 से ज्यादा ट्रेनों के डिब्बों में स्थाई और अस्थाई बढ़ोतरी की है। ऐसे में यात्रियों को करीब तीन हजार से ज्यादा कंफर्म सीटें रेलवे ने यात्रियों को उपलब्ध कराई हैं। बीते शनिवार और रविवार को रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ रही लेकिन सोमवार सुबह रेलवे स्टेशनों पर यात्रीभार सामान्य रहा है।