स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना 31 मार्च तक

जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम ने कृषि कनेक्शन के अनाधिकृत बढ़े भार की स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना 31 मार्च तक लागू रहेगी।
प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने बताया कि ऐसे कृषि उपभोक्ताओं जिनके पूर्व में दो मोटर स्वीकृत हैं व उनके भार में वृद्धि करना चाहते है तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं का विद्युत भार जांच में बढ़ा हुआ पाया जावे तो उनसे कोई पैनल्टी राशि नहीं ली जायेगी, उनके द्वारा धरोहर राशि 15 रुपए प्रति एचपी प्रतिमाह की दर से दो माह के लिए जमा कराने पर भार नियमित कर दिया जायेगा। उसी कुएं पर दूसरी मोटर लगाकर भार वृद्धि करते है या दूसरे कुए पर जो उसी खसरा, खेत, परिसर, मुरब्बा में हो दूसरी मोटर चलाने के लिए भार बढ़ाते हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि उपभोक्ता इस योजना का लाभ नहीं उठाते तो इस योजना की अवधि समाप्ति पर जांच के दौरान उनका भार स्वीकृत भार से अधिक पाये जाने पर ऐसे उपभोक्ताओं से बढ़े हुए भार पर कृषि नीति के अनुसार राशि वसुली जाएगी। उन्होंने बताया कि दो वर्ष तक कटे हुए कनेक्शनों को उपभोक्ता भार वृद्धि के साथ जुड़वाना चाहता हैं तो वह इस योजना का लाभ ले सकता हैं। यह योजना 31 अगस्त 2019 तक जारी कृषि कनेक्शन पर लागू होगी।

  • मतदान दिवस पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित
    जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) प्रकाश राजपुरोहित ने आदेश जारी कर जिले में पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों के सरपंचों, वार्ड पंचों के लिए होने वाले मतदान दिवस 15 मार्च को निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले समस्त विभागों, संस्थाओं, उपक्रमों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है ।
    आदेश के तहत पंचायत समिति फलोदी की 30 ग्राम पंचायतों, लोहावट की 36 ग्राम पंचायतों, आऊ की 16 ग्राम पंचायतों, देचू की 30 ग्राम पंचायतों, चामू की 20 ग्राम पंचायतों तथा सेखाला की 20 ग्राम पंचायतों में होने वाले मतदान के दिन अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने पुनर्मतदान की स्थिति में जहंा पुनर्मतदान होगा उस मतदान क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोजकों को जो मतदान के हकदार है उनको सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के आदेश दिए है। आदेश का उल्लंघन करने पर नियोजक के विरूद्ध नियमानुसार दण्डनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
  • मतदान दल के कार्मिकों के अनुपस्थित रहने पर होगी कार्यवाही
    जोधपुर। जिले की फलोदी, सेखाला, देचू, लोहावट, आउ तथा चामू ग्राम पंचायत में होने वाले सरपंच, उप सरपंच एवं वार्ड पंच के लिए मतदान दल के कार्मिक अनुपस्थित रहने पर उनके विरूद्ध त्वरित गति से अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं अपर जिला कलक्टर प्रथम मदन लाल नेहरा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने निर्देश दिए कि 14 मार्च को जो कार्मिक मतदान दल से अनुपस्थित रहता है तो उसके विरूद्ध त्वरित गति से अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड एवं अन्य कक्षाओं की परीक्षाओं के संचालन के लिए नियुक्त केन्द्राधीक्षक, सहायक केन्द्राधीक्षक, वीक्षक को निर्देश दिए कि उनको प्राप्त चुनाव ड्यूटी का निर्वहन करना अनिवार्य है। चुनाव को देखते हुए किसी भी प्रकार की शिथिलता प्रदान नहीं की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है कि परीक्षा के निर्बाध के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें। चुनाव ड्यूटी में कार्यरत विभिन्न प्रकोष्ठों में प्रतिनियुक्त कार्मिकों की यदि निर्वाचन चुनाव ड्यूटी आती है, तो उन्हें निर्वाचन चुनाव ड्यूटी की पालना करना अनिवार्य होगा।
    उन्होंने पंचायत समितियों से संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) मय उनका स्टाफ, ईआरओ द्वारा प्रतिनियुक्ति स्टाफ संबंधित पंचायत समिति में उपस्थित रहकर ही पंचायत निर्वाचन से संबंधित कार्य का निस्पादन करने के निर्देश दिए है। पंचायत समिति के अतिरिक्त अन्य इआरओ कार्यालय में कार्यरत स्टाफ एवं प्रतिनियुक्ति कार्मिक को यदि पंचायत चुनाव ड्यूटी प्राप्त होती है, तो उन्हे निर्वाचन चुनाव ड्यूटी की पालना करना अनिवार्य होगा।
  • जिला स्तरीय कार्यशाला 14 को
    जोधपुर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल 14 मार्च को कार्यक्रम में भाग लेंगी।
    आयोग की अध्यक्ष बेनीवाल 14 मार्च को प्रात: 10.15 बजे चौपासनी रोड स्थित मरूगढ रिर्सोट में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग व जिला बाल संरक्षण इकाई जोधपुर के संयुक्त में होने वाले एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला एवं बाल संवाद (चुप्पी तोडो, हमसे कहा) कार्यक्रम में भाग लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button