कंज्यूमर हेल्थकेयर ने पश्चिम भारत में कदम रखा

जोधपुर। बेंगलुरु की कंज्यूमर हैल्थकेयर कंपनी स्ट्राइड्स कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड ने विशेष रूप से विकसित किए गए अपने दो उत्पादों के साथ पश्चिम भारत में कदम रखने की आज घोषणा की है। ये खास उत्पाद हैं- ‘निक्सिट’ जो कि ओरल निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरपी है और दूसरा ‘जॉइंटफ्लेक्स’ जो कि जोड़ों की देखभाल हेतु एक टॉपिकल ऐनलजेसिक क्रीम है।
इस विस्तार के बारे में स्ट्राइड्स कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सुबोध मारवाह ने बताया कि ‘निक्सिट’ उम्दा स्वाद वाली एनआरटी गम है जो लोग धूम्रपान की लत को छोडऩा चाहते हैं उनके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूएसएफडीए सिफारिश करते हैं कि एनआरटी को सबसे पहले उपचार के तौर पर अपनाया जाए। ‘निक्सिट’ में एनआरटी का तीन महीने का स्टैप डाउन डोसेज शेड्यूल का पालन किया जाता है। एनआरटी का वर्तमान बाजार 156 करोड़ रुपए का है और अनुमान है कि 2023 तक यह 450 करोड़ तक पहुंच जाएगा। स्ट्राइड्स कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड के ‘निक्सिट’ ने बहुत आकर्षक कीमतों पर अपना यह उत्पाद प्रस्तुत किया है, 2 मिलीग्राम गम 49 रुपए में और 4 मिलीग्राम गम 55 रुपए में उपलब्ध है। वहीं ‘जॉइंटफ्लेक्स’ एक टॉपिकल ऐनलजेसिक क्रीम है जो जोड़ों को सेहतमंद बनाने में मदद करती है। ग्लूकोसेमाइन और कॉन्ड्रॉइटिन सल्फेट जैसे सुपर घटकों से सशक्त यह क्रीम दमदार, तेज असर और देर तक कायम रहने वाला दर्द निवारण करती है। भारत में 18 करोड़ आर्थरिटिक मरीज हैं, ज्यादातर टॉपिकल ऐनलजेसिक उत्पाद केवल मांसपेशियों का दर्द घटाते हैं, किंतु जोड़ों के दर्द का एक बड़ा हिस्सा यूं ही रह जाता है। ‘जॉइंटफ्लेक्स’ को खास तौर पर जोड़ों के दर्द के लिए बनाया गया है और यह एक संपूर्ण जॉइंट केयर उत्पाद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button