ब्रजधाम की तर्ज पर खेली पुष्प होली
जोधपुर। धुंधाड़ा स्थित महालक्ष्मी मन्दिर परिसर में सुनील महाराज के सान्निध्य में एक दिवसीय फाग महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया।
ब्रजधाम की तर्ज पर ठाकुरजी को पुष्प होली खेलाई गई। व्यास पीठ से कथावाचक संत सुनील महाराज ने जैसे ही ‘आज बिरज में होली रे रसिया…भजन गाते हुए मंच से फूल बरसाए तो श्रद्धालुओं ने भी फूलों की बारिश कर दी। देखते ही देखते पूरे पांडाल में फूल श्रद्धालुओं पर बरसने लगे। इस अवसर समाजसेवी रमेश, परमेश्वरी दवे, प. निर्मल दवे, अंजू दवे, प्रियांश दवे आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।