शिविर में 400 नेत्र मरीजों की जांच
जोधपुर। डॉ. कामदार आई हॉस्पिटल एवं यूके की स्वयंसेवी संस्था पीपल्स नीड के संयुक्त तत्वावधान में पोकरण के बड़ली मांडा में नि:शुल्क नेत्र जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 400 से अधिक नेत्र मरीजों की जांच की गई तथा नि:शुल्क दवाइयां व चश्मे का वितरण किया गया।
अस्पताल के निदेशक डॉ. गुलाम अली कामदार ने बताया कि शिविर में 45 रोगियों को नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण के लिए चिन्हित किया गया जिनका ऑपरेशन कामदार अस्पताल में किया जाएगा। शिविर में अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ मोहम्मद दानिश, देवेन्द्र सिंह व सौरभ शेखावत ने सेवाएं दी।