लाचू कॉलेज फार्मेसी संकाय में खेल प्रतियोगिता शुरू
जोधपुर। लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी फार्मेसी संकाय में फार्मा-टेक फार्मेसी परिषद एवं इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन (राजस्थान स्टेट ब्रांच) के तत्वावधान में गेम्स एवं स्पोर्ट्स प्लेनेट के तहत डी फार्मा, बी फार्मा एवं एम फार्मा के विद्यार्थियों के लिए रस्साकस्सी प्रतियोगिता से आगाज़ किया गया।खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ करते हुए संकाय के निदेशक प्रो. डॉ. बीपी नागोरी ने बताया कि फार्मेसी संकाय में विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए फार्मा टेक फार्मेसी परिषद के तत्वावधान में हर वर्ष गेम्स एंड स्पोर्ट्स प्लेनेट, कल्चरल एन्ड सोशल प्लेनेट एवं साइंटिफिक एवं लिटरेरी प्लेनेट के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर प्रोत्साहित किया जाता है एवं उनके सर्वांगीण विकास तथा व्यक्तित्व निर्माण पर बल दिया जाता हैं। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता हैं। जीत या हार खेल का हिस्सा है, सबसे महत्वपूर्ण होता है, उनमें भाग लेना इसलिए विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। खेल गतिविधियों की जानकारी देते हुए संयोजक डॉ. प्रेमकिशोर चौधरी एवं डॉ. निखिल बत्रा ने बताया कि आज सर्वप्रथम बॉयज एवं गल्र्स के लिए रस्साकस्सी प्रतियोगिता से शुरुआत की गई तत्पश्चात कबड्डी के मैच आयोजित किये गए।