4789 घरों का सर्वे, 24 हजार 120 लोगों की स्क्रीनिंग

जोधपुर। नोवेल कोरोना वायरस से घबराए नहीं, इसमें सावधानी बरतें। कुछ ऐसे ऐसे ही संदेश लेकर स्वास्थ्य दल पहुंच रहे शहर के डोर टू डोर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि इन दिनों कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लक्षण, बचाव व रोकथाम आदि की जानकारी को ध्यान में रखते हुए आमजन को सलाह देते हुए इससे भयभीत ना होने के प्रति जागरूक किया जा रहा हूं। खांसते और छीकते समय अपने नाक व मुंह को हाथ से रुमाल से ढक कर रखें। अपने हाथों को बार-बार धोने, जहां तक संभव हो सके भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। यदि जाना हो तो रुमाल, कपड़े या मास्क का इस्तेमाल करें। खांसी-जुकाम और बुखार से पीडि़त व्यक्ति जहां तक संभव हो अपने घर पर ही रहें। खांसी-जुकाम या फ्लू से ग्रसित व्यक्तियों से हाथ मिलाने से यथासंभव बचें। खांसी जुकाम या फ्लू जैसे लक्षणों वाले किसी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क से बचने का प्रयास करें। खांसी जुकाम या फ्लू की स्थिति में अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवाएं तथा चिकित्सक की सलाह का पालन करने आदि के बारे में स्वास्थ्य दलों द्वारा डोर-डोर जाकर जानकारी सम्बन्धित पैम्फलेट्स वितरित किये जा रहे है।उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। डॉ. सांखला ने बताया कि शहर के प्रभावित क्षेत्रों में 92 स्वास्थ्य दलों द्वारा 4789 घरों का सर्वे कर 24120 लोगो की स्क्रीनिंग में 127 सर्दी-जुकाम (आईएलआई) के मरीज सामने आए जिन्हें उपचार देकर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ एयरपोर्ट, मेहरानगढ़ फोर्ट व होटल्स पर रेपिड रेस्पॉन्स टीमों द्वारा पर्यटकों की नियमित स्क्रीनिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button