ऋषि फिटनेश सेन्टर ने वर्षगांठ समारोह हर्षोल्लास से मनाया

  • मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा
  •  कौमी एकता की मिशाल बना होली स्नेह मिलन
  •  धर्म गुरुओं ने देश में अमन-चैन व खुशहाली की कामना की

 

जोधपुर । ऋषि फिटनेश सेन्टर प्रताप नगर ने दो वर्ष पूर्णकर तीसरे वर्ष में प्रवेश करने पर अपनी वर्षगाँठ सर्वधर्म कौमी एकता व होली स्नेह मिलन समारोह के रूप में मनाया। इस अवसर पर सभी धर्मों के धर्मगुरू शामिल होकर भाईचारा व कौमी एकता की मिसाल पेश की। वहीं नि:शुल्क हिट-फिट इण्डिया प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षाणार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ऋषि फिटनेश सेन्टर के डायरेक्टर भुवनेश जांगिड़ जानकारी देते हुए बताते है कि ऋषि फिटनेश सेन्टर प्रताप नगर के दो वर्ष पूर्ण कर तीसरे वर्ष में प्रवेश करने शनिवार को सर्वधर्म कौमी एकता होली स्नेह मिलन समारोह का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सभी धर्म गुरुओं शामिल होकर कौमी एकता की मिशाल पेश करते धर्म गुरुओं ने देश में अमन-चैन व खुशहाली व कौमी एकता की कामना की। भुवनेश जांगिड ने कहा की दो वर्ष सफलता पूर्वक संचालन का श्रेय में फिटनेश प्रशिक्षक नौशाद अन्सारी को देता हूँ। जिन्होंने अपनी सच्ची लगन से सूर्यनगरी में बेहतर पहचान बनाई है। वहीं युवाओं और बुजुर्गों को बेहतर फिटनेश प्रशिक्षण दिया है। अंसारी द्वारा फिटनेश के लिए बेहतर टिप्स युवाओं को बताएं गए और टिप्स बताने के साथ-साथ बेहतर एक्ससाइज, वर्क ऑउट करवाया जाता है। इस अवसर फिटनेश प्रशिक्षक नौशाद अन्सारी ने बताया हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है फिट इण्डिया हिट इण्डिया के तहत हमने नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर युवाओं व बुजुर्गों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया है। इस अवसर पर टीवी एंकर शैलेन्द्र व्यास, तरुण आसेरी, शरीफ खान, रमेश बारासा, अनवर खान, अमन पुरोहित, प्रवीण कुमार, इकबाल अंसारी, विनित जांगिड़, सपना पुरोहित, मंजू पारीख, संध्या आचार्य, इक्कु बा, समाजसेवी रफिक कारवां, गुलाम मोहम्मद, एस.बी. निम्बावत, इमित्याज खान, मदनसिंह राठौड़, वसीम नागौरी, इमरान रंगरेज, मोहित शर्मा, आसिफ अंसारी, इरफान खान, अर्जुनसिंह पंवार, दीपक शर्मा, कुलदीप शर्मा, मोहम्मद शाकीर, मोहम्मद नजरूद्दीन, उस्मान खान, प्रदीप बारासा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button