आदिनाथ कल्याणक महिमा गुणगान से शुरू
जोधपुर। तीर्थंकर आदिनाथ का जन्म दीक्षा कल्याणक कार्यक्रम का आगाज आदिनाथ महिमा गुणगान से किया गया। अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ जोधपुर शाखा व तपागछ संघ क्रिया भवन के तत्वाधान में जैनों के प्रथम प्रवर्तक तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म व दीक्षा कल्याणक निमित्ते दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आदिनाथ महिमा गुणगान से करते हुए तपागछ संघ सचिव उम्मेदराज रांका ने कहा कि दुनिया में सर्व प्रथम असी मसी कसी का ज्ञान कराने वाले तीर्थंकर आदिनाथ भगवान ही थे। कई संस्थाओं संगठनों से जुड़े सेवाभावी महावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति के राष्ट्रीय महामंत्री धनराज विनायकिया ने कहा कि तीर्थंकरों का जन्म उनके उपदेश प्राणी मात्र के कल्याण के लिए हुआ करता है अगर तीर्थंकरों की शिक्षा कोई भी देश पहले मान लेते तो आज कोराना जैसी महामारी नहीं फैलती। आयोजन में समाज चिंतक सोहन मेहता में कहा कि भगवान आदिनाथ किसी संप्रदाय विशेष के नहीं अपितु मानव संस्कृति के मार्ग दृष्टा महापुरुष थेउन्होंने पहले ही संदेश मैं कहा था कि अहिंसा से बढक़र कोई बडा नहीं है गुणगान में केवलराज सिंघवी, राजेंद्र भंडारी, अनिल मेहता, राजेश शाह, मनिषा मेहता आदि सदस्यों ने विचार व्यक्त किए। संचालन करते हुए सभी का आभार विनायकिया ने जताया।